Edited By Mamta Yadav,Updated: 14 Jul, 2025 04:35 PM

उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के कैराना में पालिकाध्यक्ष और अंसारी समाज पर भद्दी टिप्पणी करना एक व्यक्ति को उस समय भारी पड़ गया जब भरी पंचायत में उसकी जमकर धुनाई कर दी गई जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इतना यही नहीं पंचायत में...
Shamli News, (पंकज मलिक): उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के कैराना में पालिकाध्यक्ष और अंसारी समाज पर भद्दी टिप्पणी करना एक व्यक्ति को उस समय भारी पड़ गया जब भरी पंचायत में उसकी जमकर धुनाई कर दी गई जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इतना यही नहीं पंचायत में पहले तो व्यक्ति की पिटाई की गई और उसके बाद उससे माफ़ी भी मंगवाई गई।

भरी पंचायत में आरोपी से हाथ जोड़कर मंगवाई गई माफी
दरअसल, शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था, जिसमें नगरपालिका में चल रहे धरने को लेकर दो व्यक्ति मोबाइल फोन पर बातचीत कर रहें थे। एक व्यक्ति द्वारा पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा था, जबकि अंसारी समाज को भी धमकी देने और अपमानित करने की कोशिशें की जा रही थी। ये ही नहीं, भड़काने का भी प्रयास किया जा रहा था। ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद अंसारी समाज के लोगों में भारी आक्रोश फैल गया था तथा आरोपी के विरूद्ध कई तहरीर कोतवाली में दी गई थी। जिसके बाद आरोपी के विरुद्ध एक पंचायत की गई और उसे भी माफ़ी माँगने के लिए पंचायत में बुलाया गया जहां पर भरी पंचायत में गलत टिप्पणी से गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी जबकि आरोपी हाथ जोड़कर माफ़ी भी मांग रहा है। यह वीडियो मौहल्ला अफगानान की बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका शांतिभंग मे चालान कर दिया है। आरोपी का नाम खुर्शीद निवासी मौहल्ला अफगानान है।

माना कि एक व्यक्ति द्वारा अंसारी समाज के ऊपर टिप्पणी की गई है लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं कि उसे व्यक्ति को इस तरीके से पंचायत में माफी मांगने के लिए बुलाया जाएगा और फिर इस तरीके से उसके साथ मारपीट की जाएगी। पूरे मामले पर कैराना कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अंसारी समाज पर टिप्पणी को लेकर पंचायत से की गई थी जिसमें खुद उसके बाप और उसका तू उसको थप्पड़ मार रहा है पंचायत में किसी अन्य ने उसके साथ कोई मारपीट नहीं कि, अब पंचायत में आप और तू तो उसको मार ही सकते हैं। लेकिन उन्होंने जो उसके साथ मारपीट की है उनके खिलाफ भी कम से कम शांतिभंग की धारा में तो चालान किया ही जाएगा।