Lucknow: पुलिस ने राहुल गांधी को हत्या की धमकी देने का मुकदमा नहीं किया दर्ज, AICC के सदस्य ने लगाए गंभीर आरोप

Edited By Pooja Gill,Updated: 30 Mar, 2023 04:05 PM

lucknow police did not register a case for

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के एक सदस्य ने लखनऊ (Lucknow) पुलिस (Police) पर पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज...

लखनऊः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के एक सदस्य ने लखनऊ (Lucknow) पुलिस (Police) पर पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज नहीं करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत पुलिस आयुक्त से की है। एआईसीसी सदस्य ललन कुमार ने 25 मार्च को चिनहट थाने में दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि, 25 मार्च को ही उनके मोबाइल नंबर पर किसी अनजान व्यक्ति ने फोन कर उन्हें जातिसूचक अपशब्द कहे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी।

PunjabKesari

मुझे भी गोली मारने की दी है धमकीः कांग्रेस नेता  
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश कांग्रेस के मीडिया एवं संचार विभाग के संयोजक कुमार का यह भी आरोप है कि, फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें भी गोली मारने की धमकी दी है। कुमार के मुताबिक, फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम मनोज कुमार राय बताया और कहा कि वह गोरखपुर का निवासी है। कुमार का कहना है कि यह व्यक्ति पहले भी कई बार उन्हें फोन पर इसी तरह की धमकियां दे चुका है, जिससे वह काफी भयभीत हैं।

यह भी पढ़ेंः गोरखनाथ मंदिर में CM योगी ने विधि-विधान से किया कन्या पूजन, कहा- नवरात्रि का पर्व है नारी शक्ति के सम्मान का प्रतीक

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः कोविड-19 को लेकर यूपी के 6 जिलों में अलर्ट जारी, तैयारियों को परखने के लिए 11 से 12 अप्रैल को मॉक ड्रिल का होगा आयोजन

पुलिस मेरे साथ कोई अनहोनी होने का इंतजार कर रही हैः कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि, “मैंने 25 मार्च को ही इसकी सूचना चिनहट थाने में दे दी थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। लगता है कि पुलिस मेरे साथ कोई अनहोनी होने का इंतजार कर रही है।” उन्होंने आज यानी गुरुवार को एक ट्वीट के जरिये इसकी शिकायत लखनऊ के पुलिस आयुक्त एस बी शिरडकर से की। चिनहट थानाध्यक्ष आलोक राय ने इस बारे में बताया कि घटना की कोई कॉल रिकॉर्डिंग नहीं है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!