IPL के रंग में रंगी लखनऊ मेट्रो: क्रिकेट प्रेमियों को खास सुविधा देने के लिए होगा LSG की थीम वाली ट्रेन का संचालन

Edited By Mamta Yadav,Updated: 31 Mar, 2023 01:18 AM

lsg themed train will be operated to provide special facility to cricket lovers

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुकाबलों के दौरान क्रिकेट प्रेमियों (Cricket lovers) के इकाना स्टेडियम (Ikana Stadium) तक आवागमन को बेहतर बनाने के लिए शहर में पहली बार लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) थीम से सजी मेट्रो ट्रेन (Metro Train) का संचालन शुरू हुआ है।

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुकाबलों के दौरान क्रिकेट प्रेमियों (Cricket lovers) के इकाना स्टेडियम (Ikana Stadium) तक आवागमन को बेहतर बनाने के लिए शहर में पहली बार लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) थीम से सजी मेट्रो ट्रेन (Metro Train) का संचालन शुरू हुआ है।
PunjabKesari
एलएसजी के खिलाड़ियों करन शर्मा, युद्धवीर सिंह और मोहसिन खान के साथ टीम के मुख्य अधिशासी अधिकारी कर्नल विनोद बिष्ट और उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन पर एलएसजी थीम से सजी ट्रेन का उद्घाटन किया। इस दौरान इन सभी ने क्रिकेट प्रेमी बच्चों और युवा खिलाड़ियों के साथ केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक यात्रा भी की। इस मौके पर कई बच्चों ने खिलाड़ियों के साथ ‘सेल्फी’ ली और ‘आटोग्राफ’ भी लिये।
PunjabKesari
मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि आईपीएल सीजन के दौरान इकाना स्टेडियम में रात तक होने वाले मुकाबलों के दौरान एलएसजी थीम की ये ट्रेन देर रात साढ़े 12 बजे तक चलेंगी और बाकी दिनों में अपने नियमित समय पर चलेंगी। लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम की हौसला अफजाई में आम जनता को शामिल करने की कोशिश के तहत लखनऊ मेट्रो की तीन ट्रेन को एलएसजी के खिलाड़ियों के बड़े-बड़े पोस्टर से सजाया गया है। क्रिकेट प्रेमियों को ‘डे-नाइट’ मैचों के दौरान इकाना स्टेडियम तक आने जाने के लिए विशेष सुविधा देने के लिए लखनऊ मेट्रो ने भी एलएसजी टीम प्रबंधन के साथ हाथ मिलाया है।
PunjabKesari
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा, "यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। लखनऊ मेट्रो ने यात्रियों के लिए इकाना स्टेडियम में एलएसजी की ओर से खेले जाने वाले मैचों के लाइव अनुभव का आनंद लेने के लिए कई इंतजाम किए हैं।’’ एलएसजी के सीईओ कर्नल विनोद बिष्ट ने कहा कि लखनऊ मेट्रो व टीम प्रबंधन की ओर से क्रिकेट प्रेमियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इकाना स्टेडियम में होने वाले सभी मैचों के दौरान खास इंतजाम किए गए हैं। मेट्रो ने मैच के दौरान ट्रेनों के संचालन के नियमित समय को बढ़ाया है और लो-फ्लोर फीडर बस सेवाओं की भी व्यवस्था की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!