Edited By Ramkesh,Updated: 06 Nov, 2024 08:19 PM
कहते हैं कि नशे की लत बहुत बुरी होती है और नशे की लत के चलते लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है एक ऐसा ही दिल लगा देने वाला मामला सामने मेरठ से आया है जहां कार में दम घुटने से एक मासूम की मौत हो गई । बताया जा रहा है की सेना में तैनात लांस नायक...
मेरठ (आदिल रहमान): कहते हैं कि नशे की लत बहुत बुरी होती है और नशे की लत के चलते लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है एक ऐसा ही दिल लगा देने वाला मामला सामने मेरठ से आया है जहां कार में दम घुटने से एक मासूम की मौत हो गई । बताया जा रहा है की सेना में तैनात लांस नायक पड़ोसी जवान की 3 साल की मासूम बच्ची को परिवार को बिना बताए कार में घुमाने के लिए निकला था । इसी बीच रास्ते में रुक कर लांस नायक अपने दोस्तों के साथ शराब की दावत उड़ाने में जुट गया और 3 साल की मासूम बच्ची को गाड़ी में ही लॉक कर चला गया। जिसके बाद दम घुटने के चलते घंटों तक मासूम बच्ची तड़पती रही और घंटो तक तड़पने के बाद मासूम बच्ची ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया।
दरअसल, मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के फाजलपुर इलाके के राजेश एनक्लेव की आर्मी कॉलोनी में सेवा की आर्म्ड यूनिट में तैनात सोमवीर अपने परिवार के साथ रहते हैं । जहां सोमवीर के परिवार में उनके पत्नी , 3 साल की मासूम वर्तिका और 6 माह की बेटी भावी रहती है । कल सोमवीर ने थाना कंकर खेड़ा में एक तहरीर दी और उस तहरीर में बताया गया कि बीती 30 अक्टूबर को उनकी बेटी वर्तिका घर के बाहर खेल रही थी कि इसी बीच क्वार्टर में ऊपर के हिस्से में रहने वाले हिमाचल प्रदेश के रहने वाले नरेश उनकी 3 साल की मासूम बेटी वर्तिका को परिवार को बिना बताए कार में घुमाने के लिए ले गया था ।
लांस नायक नरेश बच्ची को घूमता हुआ रोहटा रोड इलाके पर पहुंचा जहां मासूम वर्तिका को गाड़ी में छोड़कर लांस नायक नरेश अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब की दावत उड़ाने लगा । काफी देर तक जब बच्ची की सुध घर वालों को नहीं लगी तो उन्होंने आसपास में बच्ची की तलाश की । इसी बीच परिवार को पता लगा कि उनकी बच्ची को लांस नायक नरेश कार में लेकर गया है । जहां परिवारजनों ने लांस नायक नरेश को फोन कर बच्ची के बारे में जानकारी की तो उसने बताया कि वो बच्ची उसके कार में घुमाने के लिए लाया था और वो अपने दोस्तों के साथ शराब की दावत उड़ाने के बाद ड्यूटी पर पहुंच गया था लेकिन तब तक बच्ची घंटों बीतने के बाद भी कार में बंद रही जिसके बाद मासूम बच्ची के घर वाले मौके पर पहुंचे।
उन्होंने किसी तरह कर का दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देखकर घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई । सामने उनकी 3 साल की मासूम बेसुध पड़ी हुई थी जहां आनन फानन में परिवार ने मासूम को उठाकर अस्पताल की तरफ दौड़ पड़े लेकिन तब तक देर हो चुकी थी अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। वहीं इस मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक मासूम को पड़ोसी घरवालों को बिना बताए घुमाने ले गया था । जहां वो मासूम को कार में लॉक कर शराब पीने लगा और मासूम की मौत दम घुटने की वजह से हुई है । साथ ही पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है ।