Edited By Purnima Singh,Updated: 13 Jul, 2025 07:31 PM

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज और बहुमुखी अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का 83 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन से पूरे साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। इंडस्ट्री के तमाम बड़े कलाकार और नेता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
UP Desk : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज और बहुमुखी अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का 83 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन से पूरे साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। इंडस्ट्री के तमाम बड़े कलाकार और नेता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
चिरंजीवी ने जताया शोक
टॉलीवुड के मेगास्टार चिरंजीवी ने कोटा श्रीनिवास राव को याद करते हुए एक्स पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "कोटा श्रीनिवास राव गरु के निधन की खबर बेहद दुखद है। मैंने और उन्होंने एक साथ फिल्म 'प्रणाम खरीदु' से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने सैकड़ों फिल्मों में अलग-अलग और यादगार किरदार निभाए। उनका हर रोल अलग और मनोरंजन से भरपूर होता था।"
रवि तेजा की भावुक श्रद्धांजलि
एक्टर रवि तेजा ने भी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर कोटा को याद करते हुए लिखा "मैं उन्हें देखते हुए बड़ा हुआ हूं, उनके अभिनय से बहुत कुछ सीखा है। कोटा बाबाई मेरे लिए परिवार जैसे थे। उनके साथ बिताए गए पल और फिल्मों की शूटिंग की यादें हमेशा मेरे दिल में रहेंगी। उनकी आत्मा को शांति मिले। ओम शांति।"
कौन थे कोटा श्रीनिवास राव ?
कोटा श्रीनिवास राव चार दशकों तक तेलुगू सिनेमा सहित कई भाषाओं की फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले एक बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता थे। उन्होंने अपने करियर में सैकड़ों फिल्मों में काम किया और हर तरह के किरदार को बखूबी निभाया। चाहे वह कॉमेडी हो, विलेन का रोल हो या फिर एक सशक्त सहायक भूमिका।