KFC in Ayodhya: अयोध्या में दुकान लगाने के लिए बेताब केएफसी, लेकिन शर्तों का करना होगा पालन

Edited By Imran,Updated: 08 Feb, 2024 01:10 PM

kfc can open in ayodhya but the condition is

KFC in Ayodhya: लगभग 500 साल के बाद रामलला अपने मंदिर में विराजमान हुए और 22 जनवरी को इनका भव्य प्राण-प्रतिष्ठा की गई थी। वहीं, 23 जनवरी लेकर अबतक भक्तों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। यही वजह है कि यहां कई मल्टीनेशनल ब्रांड अपने आउटलेट्स...

KFC in Ayodhya: लगभग 500 साल के बाद रामलला अपने मंदिर में विराजमान हुए और 22 जनवरी को इनका भव्य प्राण-प्रतिष्ठा की गई थी। वहीं, 23 जनवरी लेकर अबतक भक्तों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। यही वजह है कि यहां कई मल्टीनेशनल ब्रांड अपने आउटलेट्स खोलना चाहते हैं। 

अब राम जन्मभूमि अयोध्या में अमेरिकी फास्ट फूड दिग्गज कंपनी केंटुकी फ्राइड चिकन (KFC) भी अपनी दुकान खोलने के लिए प्रयास कर रहा है। इस मामले में अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि KFC समेत जितने भी ब्रांड हैं, वे अयोध्या में अपना आउटलेट खोल सकते हैं।उनका स्वागत है। मगर, अयोध्या का वह क्षेत्र जहां नॉनवेज और शराब के परोसने और बिक्री पर प्रतिबंध है, वहां अपने आउटलेट खोलते हैं, तो उनको अपने मेन्यू में बदलाव करना होगा।


वहीं, इस मामले को लेकर जिला अधिकारी नीतीश कुमार का कहना है कि अयोध्या के प्रतिबंधित इलाकों में KFC नॉनवेज आइटम सर्व नहीं कर सकेगा। अयोध्या के बाकी क्षेत्र में आउटलेट खोलने पर कोई प्रतिबंध नहीं है. वहां वह अपने मांसाहारी उत्पाद भी भेज सकते हैं। बताते चलें कि अमेरिकी केएफसी अपने चिकन के लिए जानी जाती है।  मगर, यदि उसे अयोध्या में अपने आउटलेट खोलने हैं, तो यहां की शाकाहारी नीति का पालन करना होगा।

अयोध्या में खुल गई हैं पिज्जा-पास्ता की दुकानें 
आपको बता दें कि पंच कोसी परिक्रमा यानि भगवान राम के मंदिर से 15 किलोमीटर के दायरे में मांसाहार और शराब की बिक्री पर बैन लगाया गया है। अयोध्या में रोजाना औसतन 2 लाख श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। लिहाजा, यहां बड़ी संख्या में होटल, रेस्टोरेंट का कारोबार भी तेजी से बढ़ रहा है। देशी व्यंजनों के साथ पिज्जा, पास्ता की दुकानें भी यहां काफी संख्या में खुल गई । 
 

यह भी पढ़ें:-  'अयोध्या से ज्यादा जमीन का गोरखधंधा कहीं नहीं हुआ', सदन में योगी सरकार पर जमकर निशाना साधे अखिलेश

यह भी पढ़ें:-  'पांडवों ने कौरवों से सिर्फ 5 गांव मांगे थे, सनातन आस्था तो सिर्फ 'तीन' की बात कर रही है', सदन में बोले CM योगी
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!