Edited By Purnima Singh,Updated: 03 Aug, 2025 01:06 PM

खबर यूपी के महराजगंज ज़िले से है। जहां इटहिया शिव मंदिर परिसर में मुस्लिम युवकों के पूजन सामग्री बेचने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया .....
महराजगंज (मार्तण्ड गुप्ता) : खबर यूपी के महराजगंज ज़िले से है। जहां इटहिया शिव मंदिर परिसर में मुस्लिम युवकों के पूजन सामग्री बेचने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। मंदिर परिसर में मुस्लिम युवकों की दुकानें बंद कराने पर दोनों पक्ष में नोकझोंक भी हुई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। वहीं पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस-प्रशासन के प्रयास से सहमति बनी कि मुस्लिम दुकानदार पूजन सामग्री के अलावा अन्य सामान मेला परिसर में बेच सकते हैं। इसके बाद तीनों दुकानदारों ने दुकान में रखी पूजन सामग्री हटा ली। ईटहिया पंचमुखी शिव मंदिर में एक माह तक श्रावणी मेला चलता है। यहां पूजन सामग्री, खिलौने और श्रृंगार की दुकानें लगती हैं। वाहिद अलाउद्दीन तथा शमशेर ने यहां दुकान लगाने के लिए मंदिर समिति से 2500 रुपये की रसीद कटाकर भूमि आवंटित कराई है।
सावन माह की शुरुआत से ही वे नारियल, बेलपत्र और फूल पत्ती जैसी पूजन सामग्री बेच रहे हैं। बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल संगठन के अन्य सदस्यों संग पहुंचे और मुस्लिम दुकानदारों द्वारा पूजन सामग्री बेचने का विरोध करते हुए दुकान बंद करने का दबाव बनाया। दुकानदारों के मना करने पर विवाद शुरू हो गया। पुलिस ने बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को समझाकर शांत कराया। उप जिलाधिकारी नंदप्रसाद मौर्य ने बताया कि दोनों पक्षों में सहमति बना ली गई है।