Edited By Ramkesh,Updated: 01 Aug, 2025 01:10 PM

भारत निवार्चन आयोग ने उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है। उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 9 सितम्बर को मतदान होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 21 अगस्त चुनाव आयोग ने निर्धारित की है। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।9 सितम्बर को होगा...
लखनऊ: भारत निवार्चन आयोग ने उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है। उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 9 सितम्बर को मतदान होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 21 अगस्त चुनाव आयोग ने निर्धारित की है। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।
आप को बता दें कि संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया था उसके बाद से ये पद रिक्त थे। इसके बाद भारत निवार्चन आयोग ने उप राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी थी।
भारत के चुनाव आयोग को अनुच्छेद 324 के तहत भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराने का अधिकार प्राप्त है। भारत के उपराष्ट्रपति पद का चुनाव राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम, 1952 और उसके अंतर्गत बनाए गए नियमों, अर्थात राष्ट्रपति एवं उप-राष्ट्रपति चुनाव नियम, 1974 द्वारा शासित होता है। इसी के आधार पर भारत निर्वाचन आयोग ने 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव की घोषणा की है।