'कैंसर से थी पीड़ित, बोझ बन गई' — सास को सड़क पर छोड़ने वाली बहू गिरफ्तार, शर्मनाक बयान सुन दहल उठे लोग

Edited By Anil Kapoor,Updated: 31 Jul, 2025 12:46 PM

daughter in law arrested for leaving elderly woman helpless on road in ayodhya

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में एक बेहद दुखद और शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां घरवालों ने ही एक बुजुर्ग महिला को लावारिस हालत में सड़क किनारे छोड़ दिया। महिला कैंसर से पीड़ित थीं और इलाज के पैसे ना होने के कारण बहू और......

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में एक बेहद दुखद और शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां घरवालों ने ही एक बुजुर्ग महिला को लावारिस हालत में सड़क किनारे छोड़ दिया। महिला कैंसर से पीड़ित थीं और इलाज के पैसे ना होने के कारण बहू और परिवार के अन्य लोगों ने उन्हें बेसहारा हालत में छोड़ दिया। महिला पूरी रात तड़पती रहीं और सुबह उनकी मौत हो गई।

CCTV में कैद हुई पूरी घटना
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना 23 जुलाई की रात अयोध्या की एक फर्नीचर की दुकान के बाहर की है। रात को एक ई-रिक्शा में सवार 2 महिलाएं और एक युवक एक बुजुर्ग महिला को दुकान के बाहर लाकर छोड़ते हैं। उन्होंने महिला को एक चादर में लपेटा और फिर रिक्शा में बैठकर चले गए। सुबह करीब 8:30 बजे जब दुकानदार घनश्याम वर्मा दुकान खोलने आए, तो उन्होंने बुजुर्ग महिला को बेसुध और गंभीर हालत में देखा। तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को बुलाया गया। जब तक महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। करीब 8 घंटे इलाज के बाद भी डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।

बुजुर्ग की पहचान और बीमारी
बुजुर्ग महिला की पहचान 80 वर्षीय भगवती देवी के रूप में हुई है, जो गोंडा जिले की रहने वाली थीं। उन्हें गले में कैंसर था और बीमारी इतनी बढ़ चुकी थी कि शरीर में कीड़े पड़ गए थे।

बहू ने कबूला जुर्म, बोली- इलाज का खर्च नहीं उठा पा रहे थे
पुलिस ने इस मामले में भगवती देवी की बहू जया सिंह, पड़ोस की एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बहू ने पूछताछ में बताया कि उसका पति शराबी है और घर खर्च में मदद नहीं करता। सास का इलाज कराना मुश्किल हो गया था, इसलिए उन्होंने उन्हें छोड़ने का फैसला किया।

CCTV फुटेज बना सबूत
पूरी घटना का 1 मिनट 22 सेकंड का वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि ती3 लोग बुजुर्ग महिला को चादर में लपेट कर सड़क किनारे छोड़ते हैं और फिर चले जाते हैं। इसके बाद भी महिला थोड़ी-थोड़ी हरकत करती रहीं, लेकिन कोई उन्हें बचाने नहीं आया।

पुलिस ने दर्ज किया केस, तीनों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए IPC की कई धाराओं में केस दर्ज किया है। अयोध्या पुलिस का कहना है कि यह सिर्फ अपराध नहीं बल्कि मानवता की हत्या है। मेडिकल रिपोर्ट और CCTV फुटेज को सबूत के तौर पर जांच में शामिल किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!