'अयोध्या से ज्यादा जमीन का गोरखधंधा कहीं नहीं हुआ', सदन में योगी सरकार पर जमकर निशाना साधे अखिलेश

Edited By Imran,Updated: 07 Feb, 2024 04:56 PM

nowhere has there been more land embezzlement than in ayodhya

यूपी विधानसभा में बजट सत्र का 6वें दिन सदन में बोलने के दौरान अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि अयोध्या में जीतना जमीन का गोरखधंधा हुआ है उतना कहीं नहीं हुआ है। रामपथ निर्माण मे बड़े पैमाने पर मुआवजा में धांधली की...

लखनऊ: यूपी विधानसभा में बजट सत्र का 6वें दिन सदन में बोलने के दौरान अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि अयोध्या में जीतना जमीन का गोरखधंधा हुआ है उतना कहीं नहीं हुआ है। रामपथ निर्माण मे बड़े पैमाने पर मुआवजा में धांधली की गई है। एयरपोर्ट में पड़े किसानों के जमीनों का मुआवजा नहीं दिया गया है। 

  • इसके साथ ही सरकार पर जमकर बरसते हुए अखिलेश ने बताया कि किन मुद्दों में उत्तर प्रदेश नंबर वन पर चल रही है। उन्होंने कहा कि यूपी छुट्टा पशुओं से होने वाले वाली दुर्घटनाओं में नंबर वन है। 
     
  • रोजगार मांगने पर लाठी बरसाने और लगी लगाई नौकरी छीनने मे नंबर वन है। भू माफियाओ को सत्ता संरक्षण मे नंबर वन, पी डी ए को लगातार प्रताड़ित करने मे नंबर वन है। इसके साथ ही अपने मुकदमों को हटाने मे नंबर वन है। 
     
  • एक दिन में दो पुल बनते हैं, ऐसा अभिभाषण डोक्यूमेंट मे कहा गया है। सरकार बताये कौन सी एक नई किसान मंडी बनाई!! एग्रीकल्चरल का मिला पैसा कहाँ गया!! सेना की पक्की पेशन वाली नौकरी हमारे गांव की अर्थव्यवस्था की रीढ़ थी, खेती किसानी अब आधे रह गये। 
     
  • किसान सम्मान निधि मे किसानों की संख्या घटाई जा रही है,इसी किसान सम्मान निधि से ही आय दोगुनी हो जाएगी.!!?
     
  • जो सरकार नौकरी देने की बात कहती थी,अग्निवीर जैसी व्यवस्था लागू कर रही है,उत्तर प्रदेश इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ, सेना 70000 जवान हर वर्ष भर्ती होते थे..ये जानबूझकर किया जिससे पी डी ए के लोगों को खुशहाली न मिले!!

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है। प्रदेश के मेडिकल कॉलेज मानक के अनुसार नहीं चल रहे हैं। वहां पर नियुक्तियां पूरी नहीं हुई हैं। यूपी में 40 लाख करोड़ के एमओयू साइन करने की बात कही जाती है और कहा जाता है कि इससे एक करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा। जो उद्योगपति यहां आते हैं वही दूसरे प्रदेशों में जाकर कहते हैं कि सबसे पहले दूसरे प्रदेशों में निवेश करेंगे। उन्होंने पूछा कि सरकार उद्योगपतियों को इंसेंटिव क्यों नहीं दे पा रही है। अभी कहा गया है कि तमिलनाडु मेक इन इंडिया में सबसे आगे है। यूपी मेक इन इंडिया में सबसे आगे क्यों नहीं है?
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!