Edited By Ramkesh,Updated: 03 Aug, 2025 05:26 PM

जिले के थाना रौनापार के महुला में देशी शराब की दुकान से असलहे के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में 1 बाल अपचारी गिरफ्तार किया है। जबकि चार आरोपी अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से...
आजमगढ़ ( शुभम सिंह ): जिले के थाना रौनापार के महुला में देशी शराब की दुकान से असलहे के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में 1 बाल अपचारी गिरफ्तार किया है। जबकि चार आरोपी अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस .315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा 01 मो0सा0 बरामद किया गया।
एसपी सिटी ने किया खुलासा
आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना अंतर्गत महुला पुलिस चौकी से लगभग एक किलोमीटर दूरी पर आजमगढ़ दोहरीघाट मार्ग पर महुला बाजार में सरकारी देसी शराब की ठेके की दुकान है गुरुवार रात असलहाधारी बदमाशों द्वारा लूट का घटना सामने आई थी। दुकान मालिक विशाल गौड़ द्वारा लूट की घटना की वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया था। जिसमें देखा जा सकता है कि लगभग आधा दर्जन असलहाधारी बदमाश लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं।
31 जुलाई को आरोपियों ने घटना को दिया था अंजाम
उन्होंने बताया कि दुकान मालिक राजकुमार गोंड़ पुत्र रमेश गोंड, ग्राम अजगरा मशर्फी(नैनीजोर),थाना रौनापार, जनपद आजमगढ़ के द्वारा पुलिस को तहरीर दिया गया कि मेरी सरकारी देशी शराब की दुकान जो ग्राम महुला थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ में हैं, जिसमे 31 जुलाई को समय करीब 22.05 बजे 06 अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी लाटघाट महुला मुख्य हाईवे मार्ग पर पाण्डेय का पुरा पुल से लगभग 100 मीटर पश्चिम नहर के किनारे बैठ कर फिर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक मे है। घेराबंदी कर पुलिस से हुई मुठभेड़ में शिवम यादव पुत्र लालधर यादव, निवासी महुला डाड़ी, थाना रौनापार, जनपद आजमगढ़ के दाहिने पैर में गोली लगी है जबकि 04 अन्य अभियुक्त अन्धेरे व भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे तथा एक बाल अपचारी को मौके से पुलिस अभिरक्षा में लिया हैं।
एक आरोपी गिरफ्तार
घायल अभियुक्त शिवम यादव उपरोक्त को इलाज हेतु सीएचसी आजमगढ़ भेजा गया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस .315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 अदद मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट की जिसका चेचिस नम्बर- MD625CK24M3C03967 टीवीएस स्पोर्ट , रंग सफेद बरामद किया गया।मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया शराब की दुकान पर घटना करने वाला आरोपी मुठभेड़ में घायल हुआ है 4 अन्य आरोपी फरार हैं घायल को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इलाज के बाद आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा।