इलाहाबाद HC का अहम फैसला, कहा- महज शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं
Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 30 Oct, 2020 08:47 PM

धर्म परिवर्तन को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है। जिसके तहत कोर्ट ने विपरीत धर्म के जोड़े की याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि महज शादी...
प्रयागराज: धर्म परिवर्तन को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है। जिसके तहत कोर्ट ने विपरीत धर्म के जोड़े की याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि महज शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं है। जस्टिस एम सी त्रिपाठी की एकल पीठ ने यह फैसला सुनाया है।
बता दें कि कोर्ट ने याचियों को संबंधित मजिस्ट्रेट के समक्ष हाजिर होकर अपना बयान दर्ज कराने की छूट दी थी। जिसमें याची ने परिवार वालों को उनके शांति पूर्ण वैवाहिक जीवन में हस्तक्षेप करने पर रोक लगाने की मांग की थी। वहीं कोर्ट ने विवाहित जोड़े की याचिका पर हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया है।
प्रियांशी उर्फ समरीन व अन्य की ओर से दाखिल याचिका के लिए कोर्ट ने कहा कि एक याची मुस्लिम तो दूसरा हिन्दू है। ऐसे में लड़की ने 29 जून 2020 को हिन्दू धर्म स्वीकार किया और एक महीने बाद 31जुलाई को विवाह कर लिया रिकार्ड से स्पष्ट है कि शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन किया गया है। कोर्ट ने इस मामले में नूर जहां बेगम केस के फैसले का हवाला दिया और कहा कि शादी के लिए धर्म बदलना स्वीकार्य नहीं है। गौरतलब है कि इस केस में हिन्दू लड़कियों ने धर्म बदलकर मुस्लिम लड़के से शादी की थी। जिसमें कोर्ट ने कुरान की हदीसों का हवाला देते हुए कहा कि इस्लाम के बारे में बिना जाने और बिना आस्था विश्वास के धर्म बदलना स्वीकार्य नहीं है, ऐसा करना इस्लाम के भी खिलाफ है।
Related Story

UP: डिप्टी सीएम केशव मौर्य को इलाहाबाद हाई कोर्ट बड़ी राहत, डिग्री मामले ने याचिका की खारिज

बरेली में बड़ी कार्रवाई! गैंगस्टर और गौ तस्कर 'जुबैर पाया' के अवैध घर-होटल पर चला BDA का बुलडोजर,...

अयोध्या में मुस्लिम युवक ने अपनाया सनातन धर्म, कहा- 'अब शांति मिली, पहले था मन में डर'

प्रयागराज में आतंक की खुलीं परतें: धर्म के नाम पर जिहाद की ट्रेनिंग? सावधान हो जाओ हिंदुओं, बेटियों...

'कथावाचकों, मौलवियों, शायरों को अपने कार्यक्रमों में न बुलाएं, धर्म के नाम पर हो रही दुनिया...

धर्म बदलवाने का गंदा खेल: 'लड़कियां लाओ, मोटा कमीशन पाओ', पूछताछ में खुला धर्मांतरण रैकेट का...

'धर्म के नाम पर धंधा!' हर जाति की लड़की की तय थी कीमत, छांगुर 'बाबा' करता था जबरन धर्मांतरण;...

'महाराज मेरी शादी नहीं हुई...' साहिबा बानो बन गई 'खुशी तिवारी', जबलपुर के इंद्र से रचाई शादी;...

'मुस्लिम कई बच्चे पैदा कर सकते हैं...', पीर ने पूरे परिवार को बनाया मुसलमान, अब हिंदू महिला पर...

प्यार किया...मंदिर में रचाई शादी, फिर दोस्त से कराया रेप; हैवान निकला प्रेमी