छुट्टी नहीं मिलने पर इस्तीफा देने वाली महिला डॉक्टर को HC ने दी राहत, कहा- कामकाजी महिलाओं का किया जा रहा उत्पीड़न

Edited By Mamta Yadav,Updated: 28 Jan, 2023 12:26 AM

hc gives relief to female doctor who resigned after not getting leave

High Court: इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) की लखनऊ पीठ (Lucknow Peeth) ने शुक्रवार को उस महिला डॉक्टर (Female Docter) को राहत प्रदान की, जिसने दमा से ग्रस्त अपनी बेटी (Daughter) की देखभाल के लिए छुट्टी (Leave) नहीं मिलने पर इस्तीफा...

लखनऊ, High Court: इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) की लखनऊ पीठ (Lucknow Peeth) ने शुक्रवार को उस महिला डॉक्टर (Female Docter) को राहत प्रदान की, जिसने दमा से ग्रस्त अपनी बेटी (Daughter) की देखभाल के लिए छुट्टी (Leave) नहीं मिलने पर इस्तीफा (Resignation) दे दिया था। पीठ ने महिला डॉक्टर के खिलाफ शुरू की गई विभागीय कार्रवाई को दरकिनार करते हुए निर्देश दिया कि डॉक्टर द्वारा इस्तीफा देने की तिथि को उसका इस्तीफा स्वीकार माना जाए और विभाग उसे सेवा के सभी लाभ प्रदान करे।
PunjabKesari
कामकाजी महिलाओं का देर-सवेर उत्पीड़न किया जा रहा: HC
न्यायमूर्ति विवेक चौधरी की पीठ ने सहारनपुर में तैनात रहीं डाक्टर प्रियंका गर्ग की याचिका पर यह आदेश पारित किया। पीठ ने कहा कि कामकाजी महिलाओं का देर-सवेर उत्पीड़न किया जा रहा है और यह मौजूदा मामले से स्पष्ट है। प्रियंका गर्ग ने अपनी बीमार बेटी की देखभाल के लिए छुट्टी के वास्ते आवेदन किया था और जब उनके आवेदन पर कोई ध्यान नहीं दिया गया तो उन्होंने 24 फरवरी, 2020 को इस्तीफा दे दिया।
PunjabKesari
विभाग की कार्रवाई ‘‘अमानवीय और उत्पीड़न'' वाली
हालांकि, विभाग ने गर्ग का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया और इसके बजाय ड्यूटी से गैर हाजिर रहने के लिए उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी। गर्ग के वकील गौरव महरोत्रा ने दलील दी कि विभाग की कार्रवाई ‘‘अमानवीय और उत्पीड़न'' वाली है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!