Edited By Purnima Singh,Updated: 16 Dec, 2025 02:04 PM

गोरखपुर जिला मुख्यालय के कोतवाली क्षेत्र के दुर्गाबाड़ी रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से आठ वर्ष की एक बच्ची और एक महिला की मौत हो गई जबकि एक अन्य बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी ....
Gorakhpur News : गोरखपुर जिला मुख्यालय के कोतवाली क्षेत्र के दुर्गाबाड़ी रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से आठ वर्ष की एक बच्ची और एक महिला की मौत हो गई जबकि एक अन्य बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार गोरखपुर में दुर्गाबाड़ी रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार शाम एक महिला और दो छोटी लड़कियां एक तेज रफ़्तार ट्रेन की चपेट में आ गईं, जिसमें सविता यादव (32) और श्रिया (आठ) की मौत हो गई। जबकि एक अन्य बच्ची मीठी गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस के अनुसार आठ साल की श्रिया अपनी सहेली मीठी (सात) के साथ अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी पड़ोसी सविता यादव दुर्गाबाड़ी बाजार जाने के लिए बाहर निकलीं। पुलिस के अनुसार सविता ने श्रिया को चॉकलेट का वादा करके अपने साथ चलने को कहा और मीठी ने भी साथ जाने की जिद की। पुलिस के अनुसार तीनों अपने घरों से बमुश्किल से 500 मीटर दूर दुर्गाबाड़ी क्रॉसिंग पर पहुंचे, जो गोरखनाथ ओवरब्रिज के निर्माण के कारण बंद था। पुलिस के अनुसार जब एक मालगाड़ी एक पटरी से गुजर रही तो सविता और लड़कियां यह सोचकर दूसरी पटरी पर चली गई कि वह सुरक्षित है।
पुलिस के अनुसार उसी समय, मुरादाबाद-जम्मू तवी एक्सप्रेस (14691) तेज रफ़्तार से आ गई। पुलिस ने बताया कि तीनों एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गईं। पुलिस ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां सविता और श्रिया को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि मीठी एक निजी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह ने बताया कि दोनों शवों को सोमवार को मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि घायल बच्ची का इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है।