Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 Jul, 2025 07:01 AM

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बुधवार देर शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। बुलंदशहर-हापुड़ रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति और उसके साथ बैठे 4 मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत...
Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बुधवार देर शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। बुलंदशहर-हापुड़ रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति और उसके साथ बैठे 4 मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्विमिंग पूल से लौटते समय हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब मोहल्ला रफीकनगर, मजीदपुरा निवासी 36 वर्षीय दानिश अपने परिवार और पड़ोस के बच्चों को स्विमिंग पूल से नहलाकर वापस ला रहे थे। दानिश एक ही बाइक पर अपनी 2 बेटियां महिरा (6 साल) और समायरा (5 साल), अपने भतीजे समर (8 साल) और पड़ोसी बच्ची माहिरा (8 साल) को लेकर घर लौट रहे थे।जैसे ही दानिश की बाइक बुलंदशहर-हापुड़ हाईवे पर पड़ाव के पास पहुंची, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार सभी पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल ले जाते समय हुई सभी की मौत
हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को तुरंत हापुड़ के देवनंदनी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि सभी की मौत हो चुकी है।
घर में मचा कोहराम
जब परिवार को हादसे की सूचना मिली और वे अस्पताल पहुंचे, तो अपनों की लाशें देखकर कोहराम मच गया। हर तरफ रोने-बिलखने की आवाजें गूंजने लगीं। पूरा इलाका गमगीन हो गया।
पुलिस ने वाहन जब्त कर शुरू की जांच
अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) विनीत भटनागर ने बताया कि यह घटना हाफिजपुर थाना क्षेत्र की है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे की जांच जारी है, और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।