अपराधियों में पुलिस का नहीं खौफ: सरेआम बदमाशों ने शोरूम मालिक को मारी गोली, मौत

Edited By Harman Kaur,Updated: 23 May, 2023 01:30 PM

ghaziabad news the miscreants openly shot the showroom owner died

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां 2 नकाबपोश बदमाशों ने सरेआम ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर शोरूम मालिक की हत्या कर दी...

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां 2 नकाबपोश बदमाशों ने सरेआम ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर शोरूम मालिक की हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

PunjabKesari

जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें कि घटना जिले के थाना मुरादनगर क्षेत्र की है। जहां के निवासी मुकेश गोयल का मुरादनगर में ही गोयल टेलीकॉम नामक शोरूम है। रोजाना की तरह जब सुबह के करीब 9 बजे मुकेश गोयल ने अपना शोरूम खोला तभी बुलेट बाइक पर आए 2 नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर उनकी हत्या कर दी।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि हत्यारे बुलेट बाइक पर आए थे। इतना ही नहीं आसपास के लोग उन्हें देख भी रहे थे, लेकिन गोली चलने के बावजूद उन्हें यह लगा कि यह शायद बुलेट के साइलेंसर की आवाज है। जिसके चलते उन्हें कोई शक नहीं हुआ। वहीं, स्थानीय दुकानदार का कहना है कि जब तीसरी गोली चली तब उन्हें अंदेशा हुआ। इसके बाद वह शोरूम की तरफ भागे लेकिन तब तक हत्यारे अपना काम करके फरार हो चुके थे। आनन-फानन में मुकेश गोयल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
- Power Corporation: बिजली चोरी करने वाले जरा हो जाएं सावधान! रात के अंधेरे में पड़ेंगे पावर कॉर्पोरेशन के छापे
Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह ने किया दावा, कहा- 'धरना देने वाले खिलाड़ी कर रहे चुनाव की तैयारी'

PunjabKesari

मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
वहीं, मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। मृतक के परिजनों का कहना है कि उनका प्रॉपर्टी विवाद चल रहा था और इसकी शिकायत पुलिस को भी दी गई थी। अगर पुलिस समय से कार्रवाई करती तो यह हत्या कांड ना होता। वहीं, एक स्थानीय दुकानदार पवन के मुताबिक, मुकेश गोयल का किसी मकान को लेकर विवाद चल रहा था। इसी के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं, इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में पुलिस को लेकर बेहद गुस्सा है। लोगों का मानना है कि जब मुख्य बाजार में ही व्यापारी सुरक्षित नहीं है तो फिर दूर दराज में क्या होता होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!