मेरठ में अनोखी शादी! किन्नर से प्यार, धर्म परिवर्तन और फिर विवाह... मुस्लिम युवक की प्रेम कहानी वायरल

Edited By Anil Kapoor,Updated: 29 Mar, 2025 11:21 AM

first love with a transgender then conversion and then marriage

Meerut News: पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक मुस्लिम युवक की प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस युवक का नाम जुनैद है, जिसने अपनी किन्नर दोस्त के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। इस विवाह के बाद जुनैद के घरवाले इस...

Meerut News: पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक मुस्लिम युवक की प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस युवक का नाम जुनैद है, जिसने अपनी किन्नर दोस्त के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। इस विवाह के बाद जुनैद के घरवाले इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर पाए और उसे घर से निकाल दिया। फिलहाल, परिवार इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है और इस पर कोई भी बयान देने से बच रहे हैं।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र की है। जहां जुनैद पहले सऊदी अरब में काम करता था, लेकिन वहां रहते हुए उसकी दोस्ती एक किन्नर के साथ हो गई। दोनों के बीच प्रेम संबंध विकसित हो गए, और अंत में उन्होंने शादी करने का निर्णय लिया। घरवालों को यह रिश्ता बिल्कुल भी मंजूर नहीं था, जिसके बाद जुनैद ने धर्म परिवर्तन कर लिया। चर्चा है कि शादी से पहले किन्नर का जेंडर चेंज करवाया गया, ताकि उसे लड़की बना सकें और फिर दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की।

शिमला में हुई शादी, एलन ने कहा यह सब झूठ
बताया जा रहा है कि जुनैद और एलन की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह शादी हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुई थी, जहां जुनैद होटल संचालक है। इस शादी के वायरल वीडियो के बाद एलन सामने आई और उसने एक वीडियो जारी कर कहा कि इस शादी की कहानी झूठी है। एलन ने बताया कि एक एनजीओ ने उसे यह वीडियो शूट करने के लिए कहा था और इसके लिए उसे मोटी रकम भी दी गई थी। उसने यह भी कहा कि जुनैद और वह केवल अच्छे दोस्त हैं, और उनकी शादी की खबर पूरी तरह से गलत है। हालांकि, अभी तक किसी एनजीओ ने इस वीडियो को पोस्ट नहीं किया है और ना ही एनजीओ का नाम सामने आया है।

इस मामले जुनैद के परिवार ने चुप्पी साधी
वहीं, जुनैद के परिजन इस मामले से पूरी तरह से दूरी बनाए हुए हैं। मोहल्ले में जुनैद को बेदखल किए जाने की खबरें फैल चुकी हैं, लेकिन परिवार इस मुद्दे पर कोई भी बयान देने से बच रहा है। वहीं पंजाब केसरी ने इस शादी की पुष्टि नहीं की है, लेकिन यह मामला सोशल मीडिया पर अब तक वायरल है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!