Edited By Anil Kapoor,Updated: 12 Dec, 2025 02:54 PM

Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के दौराला क्षेत्र के बड़कली गांव में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। महज 22 महीने की मासूम नायरा की मौत ने पूरे गांव को गम में डुबो दिया। एक छोटी-सी लापरवाही और घर में जलती मोमबत्ती ने मासूम...
Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के दौराला क्षेत्र के बड़कली गांव में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। महज 22 महीने की मासूम नायरा की मौत ने पूरे गांव को गम में डुबो दिया। एक छोटी-सी लापरवाही और घर में जलती मोमबत्ती ने मासूम की जिंदगी छीन ली।
परिवार शादी में गया था, घर पर अकेली थी नायरा
गांव के रहने वाले रजनीश, जो मेहनत-मजदूरी करके परिवार का खर्च चलाते हैं, अपनी पत्नी रानी, दो बेटों करण और अर्जुन, और बेटी नायरा के साथ रहते हैं। बुधवार की रात परिवार के सभी लोग गांव में ही एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। उसी दौरान नायरा घर पर अकेली सो रही थी।
गिरी मोमबत्ती और फैल गई आग
घर के कमरे में एक मोमबत्ती जल रही थी, जो अचानक गिर गई। मोमबत्ती के गिरते ही पास रखे सामान ने आग पकड़ ली। कुछ ही मिनटों में आग फैलकर बिस्तर तक पहुंच गई, जहां नायरा सो रही थी। छोटा सा कमरा धुएं और लपटों से भर गया और मासूम खुद को बचा नहीं पाई।
घर लौटकर दहशत में आ गया परिवार
देर रात जब रजनीश अपने परिवार के साथ घर लौटा तो उसने घर से धुआं और आग की लपटें उठती देखीं। परिवार के होश उड़ गए। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। नायरा की झुलसी हुई लाश को देखकर परिवार चीख उठा।
पुलिस को सूचना नहीं दी, घरवालों ने कर दिया अंतिम संस्कार
हादसे के बाद परिवार ने सदमे और डर के कारण पुलिस को जानकारी नहीं दी और रात में ही नायरा का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना की जानकारी गांव में तेजी से फैल गई और हर कोई शोक में डूब गया।
पुलिस अब करेगी जांच
सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस घटना की कोई सूचना पुलिस को नहीं मिली थी। हालांकि, अब मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच कराई जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।