Edited By Purnima Singh,Updated: 20 Dec, 2025 04:21 PM

रैपिड रेल के भीतर जोड़े के द्वारा अश्लीलता किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद रैपिड रेल की सुरक्षा के दावों पर सवाल उठ रहा है। सवाल उठना लाजिमी भी है कि आखिर चलती हुई रैपिड रेल के अंदर एक जोड़े को किस तरह अकेला छोड़ दिया गया और फिर वो अश्लीलता करता...
मेरठ (आदिल रहमान) : यूं तो देश की पहली रैपिड रेल को चलाने का सपना प्रधानमंत्री ने देखा जिसके चलते हज़ारों-करोड़ की लागत से तैयार होने वाली इस रैपिड रेल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और जल्द ही ये रैपिड रेल लोगों से खचाखच भरकर अपने ट्रैक पर दौड़ती हुई नजर आएगी। लेकिन हजारों करोड़ की लागत से तैयार होकर अपने ट्रैक पर दौड़ने वाली ये ट्रेन एक बार फिर चर्चाओं में बनी हुई है। पहली रैपिड रेल के चर्चाओं में होने की वजह है उसके अंदर एक जोड़े के द्वारा अश्लीलता किया जाना। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
रैपिड रेल की सुरक्षा पर उठे सवाल
रैपिड रेल के भीतर जोड़े के द्वारा अश्लीलता किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद उसकी सुरक्षा के दावों पर सवाल उठ रहा है। सवाल उठना लाजिमी भी है कि आखिर चलती हुई रैपिड रेल के अंदर एक जोड़े को किस तरह अकेला छोड़ दिया गया और फिर वो अश्लीलता करता हुआ रैपिड रेल के लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह रैपिड रेल में सफर कर रहा एक जोड़ा जमकर अश्लीलता करता हुआ नजर आ रहा है।
लोको पायलट निलंबित
गाजियाबाद से मेरठ साउथ के बीच चलने वाली नमो भारत ट्रेन से जुड़ा एक आपत्तिजनक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब बड़ा एक्शन सामने आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए रेल मंत्रालय ने संबंधित लोको पायलट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही पूरे प्रकरण की विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
लोको पायलट द्वारा बनाया गया वीडियो
वीडियो के वायरल होते ही मामला तूल पकड़ गया और यात्रियों की सुरक्षा व निजता को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए। इसके बाद रेल मंत्रालय ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कराई। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि यह वीडियो ट्रेन के लोको पायलट द्वारा बनाया गया था। बताया जा रहा है कि यह घटना 24 नवंबर 2025 की है और मुरादनगर से दुहाई स्टेशन के बीच हुई है।
यह भी पढ़ें : UP Police के सिपाही पर गिरी गाज! SP ने किया सस्पेंड, महिला को.... पूरा मामला चौंका देगा
जांच रिपोर्ट के अनुसार, जिस समय ट्रेन की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक थी, उसी दौरान लोको पायलट ने अपने केबिन में लगे सीसीटीवी मॉनिटर पर चल रही फुटेज का मोबाइल से वीडियो बनाया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह कृत्य न केवल सेवा नियमों का उल्लंघन है, बल्कि ट्रेन संचालन के दौरान गंभीर लापरवाही भी माना गया।
दरअसल, प्रधानमंत्री के द्वारा देश की पहली रीजनल रेपिड रेल को दिल्ली के सराय काले खान से लेकर मेरठ तक चलाए जाने का हजारों करोड़ का प्रोजेक्ट शुरू किया गया और इसी पर अमलयाबी करते हुए तेजी के साथ धरातल पर काम भी हुआ। जहां मौजूदा वक़्त में कुल 83 किलोमीटर के इस सफर में से करीब 52 किलोमीटर पर रैपिड रेल का संचालन किया जा रहा है। वहीं देश की पहली रैपिड रेल एकाएक फिर चर्चाओं में बनी हुई है और इस बार रैपिड रेल के चर्चाओं में होने की वजह ये वीडियो है।
मामले से बचते दिखे पदाधिकारी
वहीं इस मुद्दे पर रैपिड रेल के निर्माण का कार्यभार संभाल रही कंपनी के पदाधिकारी भी इस बारे में कुछ बोलने से बचते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इस बात को जरूर मान रहे हैं कि ये वीडियो रैपिड रेल के अंदर का है और मेरठ से मुरादनगर के बीच ही ये वीडियो बना है। जिसमें एक जोड़ा रैपिड रेल के अंदर जमकर अश्लीलता करता हुआ नजर आ रहा है।