Edited By Umakant yadav,Updated: 19 Jun, 2020 06:39 PM

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में कोरोना संक्रमण से मरीजों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के राहुल नर्सिंग होम का है जहां हॉस्पिटल में काम करने वाला सफाई कर्मी कोरोना...
मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में कोरोना संक्रमण से मरीजों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के राहुल नर्सिंग होम का है जहां हॉस्पिटल में काम करने वाला सफाई कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और एहतियातन अस्पताल को सील कर दिया गया।

इस बाबत जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि जनपद के राहुल हॉस्पिटल में कार्य करने वाले सफाई कर्मी की कुछ दिन पहले कोरोना सैंपल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इस दौरान सफाई कर्मी राहुल हॉस्पिटल में आकर अपना काम भी कर रहा था। लिहाजा एहतियात के तौर पर देर रात ही हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है।

जिलाधाकारी ने बताया कि सफाई कर्मी को एल-1 हॉस्पिटल में उपचार के लिए भेज दिया गया है। सफाई कर्मी के परिवार को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। रोजाना इनके स्वास्थ्य की जांच कर उनकी स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग निगरानी रखने का काम करेगा।