UP: ईख के खेत में छिपे हथियारबंद बदमाशों ने किसान को मारी गोली, दर्दनाक मौत

Edited By Mamta Yadav,Updated: 31 Jul, 2025 04:05 PM

up armed criminals hiding in a sugarcane field shot a farmer causing a painful

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई जब ईख के खेत में छिपे हथियारबंद बदमाशों ने एक किसान को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर खेत में पहुंचे किसान के परिजनों द्वारा लहूलुहान हालात में पड़े घायल किसान को उपचार के लिए...

Muzaffarnagar News, (अमित कुमार): उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई जब ईख के खेत में छिपे हथियारबंद बदमाशों ने एक किसान को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर खेत में पहुंचे किसान के परिजनों द्वारा लहूलुहान हालात में पड़े घायल किसान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
PunjabKesari
दरसअल, घटना खतौली कोतवाली क्षेत्र स्थित अन्ति गांव की है। जहाँ आज ईख के खेत मे छिपे कुछ हथियारबंद बदमाशों ने 50 वर्षीय किसान संजय को गोली मार दी। घटना को अंजाम देकर जहां बदमाश खेतो के रास्ते फरार हो गए तो वहीं गोली की आवाज सुनकर पास के खेत मे काम कर रहे घायल किसान के परिजनों ने मौके पर पहुँचकर देखा तो किसान संजय लहूलुहान हालात में पड़ा था। जिसके बाद परिजनों द्वारा घायल किसान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
PunjabKesari
बता दें कि किसान को गोली मारने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई जिसके बाद जहां घटना स्थल पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया तो वहीं आलाधिकारी भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे जिसके बाद फॉरेंसिक टीम के द्वारा चप्पे-चप्पे की बारीकी से जांच पड़ताल की गई। बरहाल पुलिस ने जहां मृतक किसान के शव का पंचनामा भर पोस्मार्टम के लिए भिजवाया तो वहीं पुलिस द्वारा बदमाशों की धरपकड़ के लिए खेत मे कॉम्बिंग अभियान भी चलाया गया लेकीन कोई कामयाबी पुलिस के हाथ नही लगी।
PunjabKesari
इस घटना के बारे जहाँ अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि अभी थोड़ी देर पहले पुलिस को ग्राम अनती से एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर स्थानीय पुलिस द्वारा तथा क्षेत्राधिकारी और मेरे द्वारा मौके पर पहुंच गया। इसमें जिस व्यक्ति को गोली लगी थी उसके परिजन उसकी हॉस्पिटल लेकर गए जहां उपचार के दौरान उनकी दुखद मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा मौका मुआयना किया गया है और यह ईख के खेत हैं जहां पर इनको गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई है पुलिस द्वारा फील्ड यूनिट की टीम भी मौके पर बुलाई गई है। पंचायतनामा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त ग्राम वालों का यह कहना है कि यहां पर ईख के खेत में कुछ बदमाश छिपे थे जिनके द्वारा फायरिंग की गई है। पुलिस द्वारा जो यह क्षेत्र है इसकी पूरे कांबिंग की जा रही है इसके लिए चार टीमों का गठन किया गया है और यह टीम में इसकी लगातार कांबिंग कर रही हैं जो भी विधिक कार्रवाई नियम अनुसार है वह की जाएगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!