mahakumb

पार्क में प्रेमी जोड़ा कर रहा था बात, तभी वहां आ पहुंचे सुरक्षा गार्ड.....फिर हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए सबके होश

Edited By Anil Kapoor,Updated: 26 Sep, 2023 02:00 PM

case registered against security guards for assaulting couple in lucknow park

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां लखनऊ के गोमती नगर के जनेश्वर मिश्र पार्क में एक युवक और उसकी प्रेमिका के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में ....

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां लखनऊ के गोमती नगर के जनेश्वर मिश्र पार्क में एक युवक और उसकी प्रेमिका के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में दो सुरक्षा गार्डों पर मामला दर्ज किया गया है। घटना 23 सितंबर को हुई लेकिन इसकी सूचना सोमवार को दी गई। गोमती नगर विस्तार के SHO सुधीर अवस्थी ने बताया कि इस संबंध में FIR दर्ज कर ली गई है।

पार्क में घूमने आए प्रेमी जोड़े को सुरक्षा गार्डों ने पीटा
खबरों के मुताबिक, युवक और उसकी गर्लफ्रेंड एक साथ क्वालिटी टाइम बिताने और निजी मामलों पर चर्चा करने के लिए पार्क गए थे। पीड़ित ने बताया कि शाम करीब 6.30 बजे, दो सुरक्षा गार्ड उनके पास आए और उनमें से एक गार्ड ने मेरे दोस्त के पैर पर छड़ी से वार किया। वह दर्द के कारण रोने लगी और मैं सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गया। इसके बाद वे दोनों अपने पास मौजूद लाठियों से मुझे पीटने लगे। उन्होंने खुलासा किया कि हमले में उन्हें चोटें आईं, जो उनके लिए एक पीड़ादायक और चौंकाने वाला अनुभव था। पीड़िता ने कहा कि हम वयस्क हैं और केवल बातचीत में लगे हुए थे।

पुलिस ने की मामला दर्ज कर जांच शुरु करने की पुष्टि
पीड़ित ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी, हालांकि वह सुरक्षा गार्डों के नाम नहीं बता सका। फिलहाल उन्होंने कहा कि यदि लाइनअप प्रस्तुत किया जाए तो वह उन्हें पहचान सकते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करने और मामले की जांच शुरू करने की पुष्टि की। पुलिस ने कहा कि हमने सभी सुरक्षा गार्डों को बुलाया है और हमलावरों की पहचान करने के लिए पीड़ित और उसकी प्रेमिका की तलाश करेंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!