गोरखपुर में CM योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक! कार के पास पहुंची गाय, मचा हड़कंप—नगर निगम सुपरवाइजर निलंबित

Edited By Anil Kapoor,Updated: 22 Dec, 2025 06:40 AM

major lapse in cm yogi s security in gorakhpur cow approaches vehicle

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 दिसंबर को अपने गृहनगर गोरखपुर पहुंचे थे। जहां वह गोरखनाथ मंदिर के पास बने नए ओवरब्रिज का उद्घाटन करने आए थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री की सुरक्षा में एक बड़ी लापरवाही सामने आई, जिससे...

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 दिसंबर को अपने गृहनगर गोरखपुर पहुंचे थे। जहां वह गोरखनाथ मंदिर के पास बने नए ओवरब्रिज का उद्घाटन करने आए थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री की सुरक्षा में एक बड़ी लापरवाही सामने आई, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। जैसे ही मुख्यमंत्री योगी अपनी गाड़ी से उतरे, तभी एक गाय उनके वाहन की ओर बढ़ती हुई दिखाई दी। यह देख मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मी तुरंत सतर्क हो गए और घेरा बनाकर गाय को वहां से हटाया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो रविवार को सामने आया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया।

वीडियो में दिखी चूक, जांच में लापरवाही उजागर
वीडियो में पहले सांसद रवि किशन को गाड़ी से उतरते हुए देखा जा सकता है। उनके बाद मुख्यमंत्री योगी जैसे ही बाहर आए, गाय अचानक पास आ गई। हालांकि सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गोरखपुर के नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने आंतरिक जांच के आदेश दिए। जांच में सामने आया कि नगर निगम के सुपरवाइजर अरविंद कुमार ने अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरती थी। वह इस क्षेत्र में नागरिक व्यवस्थाओं और साफ-सफाई की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। प्रारंभिक जांच के आधार पर उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया है।

एक महीने में दूसरी बार सुरक्षा पर सवाल
नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि वीवीआईपी सुरक्षा में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।यह एक महीने के भीतर मुख्यमंत्री योगी की सुरक्षा में चूक का दूसरा मामला है। इससे पहले 2 दिसंबर को वाराणसी के नमो घाट पर आयोजित ‘काशी तमिल संगमम 4.0’ कार्यक्रम के दौरान एक नशे में धुत व्यक्ति सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच की ओर बढ़ गया था। उस समय मुख्यमंत्री योगी मंच पर मौजूद थे। हालांकि तैनात कमांडो ने तुरंत उस व्यक्ति को पकड़ लिया था। वाराणसी के अपर पुलिस आयुक्त विदुष सक्सेना ने बताया था कि आरोपी की पहचान जोगिंदर गुप्ता के रूप में हुई थी, जो स्टेशन पर पानी बेचने का काम करता है। वह शराब का आदी है और मानसिक तनाव से भी पीड़ित है। उसका इलाज चल रहा है।

आवारा पशुओं पर फिर सियासत तेज
गोरखपुर की घटना के बाद उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में आ गया है। विपक्षी दल लंबे समय से इस समस्या को उठा रहे हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, “अगर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में इतनी बड़ी लापरवाही हो रही है, तो भाजपा सरकार में आम जनता की सुरक्षा और संरक्षण का क्या हाल होगा?” इस घटना के बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल खड़े हो गए हैं और वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग तेज हो गई है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!