Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 09 Dec, 2021 06:51 PM

अयोध्या के गोसाईगंज विधानसभा से बीजेपी विधायक इंद्रप्रताप तिवारी "खब्बू" की उत्तरप्रदेश विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। दरअसल, फ़र्ज़ी मार्कशीट मामले में सजायाफ्ता हुए थे विधायक खब्बू तिवारी।
लखनऊ: अयोध्या के गोसाईगंज विधानसभा से बीजेपी विधायक इंद्रप्रताप तिवारी "खब्बू" की उत्तरप्रदेश विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। दरअसल, फ़र्ज़ी मार्कशीट मामले में सजायाफ्ता हुए थे विधायक खब्बू तिवारी।
मौजूदा विधानसभा में अपराधी होने के चलते सदस्यता गंवाने वाले ये चौथे विधायक है, इससे पहले भाजपा विधायक अशोक चंदेल, कुलदीप सिंह सेंगर और सपा विधायक अब्दुल्ला आजम की सदस्यता रद्द हुई थी।
गौरतलब है कि बीजेपी विधायक इंद्रप्रताप उर्फ खब्बू तिवारी को MP-MLA कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई गई थी। कोर्ट ने पुराने फर्जी अंकपत्र के मामले में खब्बू तिवारी को सजा सुनाई थी। फैसले के खिलाफ खब्बू तिवारी हाईकोर्ट जाएंगे।