बलिया में भीषण सड़क हादसा: 4 लोगों की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल के उड़े परखच्चे

Edited By Anil Kapoor,Updated: 20 Feb, 2024 10:10 AM

ballia news four persons died two others injured in road accident

Ballia News: बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र के गोठाई तिलकारी गांव के समीप ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की आमने सामने की टक्कर में दो मजदूर और दो मोटरसाइकिल सवारों सहित कुल चार लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह...

Ballia News: बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र के गोठाई तिलकारी गांव के समीप ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की आमने सामने की टक्कर में दो मजदूर और दो मोटरसाइकिल सवारों सहित कुल चार लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी मंगलवार को दी है। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनिल कुमार झा ने बताया कि नगरा थाना क्षेत्र के गोठाई तिलकारी गांव के समीप सोमवार रात लगभग साढ़े दस बजे ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल में आमने सामने की टक्कर हो गई।

सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, 2 अन्य घायल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस टक्कर में शैलेंद्र राजभर (25), बंटी राजभर (26) , शिवदरस (52) और 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। इसके साथ ही दो लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर पर तकरीबन 12 मजदूर सवार थे। घटना में मृत दोनों मजदूर जिले के खनवर गांव के और दोनों मोटरसाइकिल सवार मऊ जिले के रहने वाले हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!