Edited By Ramkesh,Updated: 11 Feb, 2024 06:34 PM
जिले के अमरोहा नगर क्षेत्र में व्यापारी पिता-पुत्री के दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ बड़े सुराग लगे हैं। दरअसल, हत्या कांड की घटना को मृतक के बेटे ने अंजाम दिया था। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि कुछ पहले पिता ने दत्तक पुत्री के नाम आधा...
अमरोहा: जिले के अमरोहा नगर क्षेत्र में व्यापारी पिता-पुत्री के दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ बड़े सुराग लगे हैं। दरअसल, हत्या कांड की घटना को मृतक के बेटे ने अंजाम दिया था। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि कुछ पहले पिता ने दत्तक पुत्री के नाम आधा मकान कर दिया था। जिस वजह से बेटा नाराज था। आरोपी बेटे ने बताया कि पिता दूसरी शादी करने की योजना बना रहे थे। जिससे उसे डर था कि उसके हाथ से पूरी सम्पति निकल जाएगी जिस वजह से घटना को अंजाम दिया था।
आप को बता दें कि शनिवार को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष तथा सेवा भारती संस्था से जुड़े व्यापारी नेता तथा उनकी बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी, मौके पर एसओजी, सर्विलांस टीम तथा स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अमरोहा के कटरा गुलाम अली निवासी समाजसेवा से जुड़े उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष तथा सेवा भारती संस्था के पदाधिकारी सररफ योगेश चंद अग्रवाल (68) और उनकी बेटी सृष्टि (26) के लहुलुहान शव कमरे में फर्श पर पड़े मिले थे। मृतक व्यापारी नेता की पत्नी की पहले ही मृत्यु हो चुकी है, अब उनके परिवार में बेटा इशांक अग्रवाल और पुत्रवधू मानसी अग्रवाल हैं। बेटा इशांक अग्रवाल दिल्ली में कारोबार से जुड़ा हुआ है। बेटा पहले से ही घर पर आया हुआ था।
गौरतलब है कि इस घटना से पूर्व में जनपद में सिलसिलेवार संगीन आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी को लेकर चिंतित हसनपुर समेत तमाम व्यापारी संगठनों द्वारा पुलिस की लापरवाही को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी जा चुकी है। पुलिस ने आश्वासन देते हुए व्यापारी संगठनों को बामुश्किल शांत किया था। भारी दबाव के बाद ही पुलिस मामले का 24 घंटे के अंदर ही इस मामले का खुलास कर दिया।