Edited By Anil Kapoor,Updated: 15 Dec, 2025 08:32 AM

Etawah News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर और उसके परिवार पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपनी 35 वर्षीय बेटी की हत्या की और शव को गायब कर दिया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि......
Etawah News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर और उसके परिवार पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपनी 35 वर्षीय बेटी की हत्या की और शव को गायब कर दिया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि परिवार कथित तौर पर बेटी के प्रेम संबंधों से नाराज था और इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया। शव को इटावा जिले में यमुना नदी के किनारे फेंक दिया गया था। डेढ़ महीने बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वहां से कंकाल और अवशेष बरामद किए हैं।
मलपुरा थाना क्षेत्र में हुई घटना
यह मामला आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र का है। पीड़िता अंशु यादव पिछले डेढ़ महीने से लापता थीं। उनके पिता रणवीर सिंह यादव ने 30 अक्टूबर को बेटी के घर से बिना बताए चले जाने की गुमशुदगी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन 13 दिसंबर को अंशु के प्रेमी अनुराग यादव ने पुलिस में शिकायत की कि परिवार ने ही उनकी हत्या की और शव को ठिकाने लगाया। अनुराग का दावा था कि अंशु का प्रेम संबंध परिवार को मंजूर नहीं था।
पूछताछ और अवशेषों की बरामदगी
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने परिवार के सदस्यों से सख्ती से पूछताछ शुरू की। शक बढ़ने पर रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर और उनके परिजनों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में कथित तौर पर आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस की टीम इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र में यमुना नदी किनारे झाड़ियों में सर्च ऑपरेशन कर रही। वहां से कंकाल और हड्डियों के अवशेष बरामद किए गए। पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के लिए सैंपल एकत्र कर DNA टेस्ट के लिए भेज दिए हैं।
हत्या की पूरी कहानी
पुलिस के अनुसार, हत्या अक्टूबर महीने में हुई थी। घर में ही गला घोंटकर अंशु की हत्या की गई। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने कार से शव लेकर इटावा के जसवंतनगर क्षेत्र में अपनी रिश्तेदारी के पास पहुंचे और यमुना नदी के किनारे फेंक दिया। शव झाड़ियों में रह गया, जहां जंगली जानवरों ने उसे क्षत-विक्षत कर दिया। पुलिस का कहना है कि परिवार को डर था कि अंशु के प्रेम संबंध छोटे भाई-बहनों की शादी में बाधा डाल सकते हैं, इसलिए यह हत्या की गई।
डीएनए रिपोर्ट और आगे की कार्रवाई
मलपुरा थाने के प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नामजद आरोपी रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर, उनकी पत्नी, बेटा और एक अन्य रिश्तेदार हैं। इटावा पुलिस और SDRF टीम ने सर्च में मदद की। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद शव की पुष्टि होगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।