Edited By Pooja Gill,Updated: 18 Dec, 2025 04:40 PM

UP Desk: आज के समय में हर दिन कई ऐसी घटनाएं सामने आती रहती है। जो न तो हमने सुनी होती है और न ही देखी। इस दुनिया में जुर्म बढ़ता ही जा रही और लोग रिश्ते-नाते सब भूल रहे है...
UP Desk: आज के समय में हर दिन कई ऐसी घटनाएं सामने आती रहती है। जो न तो हमने सुनी होती है और न ही देखी। इस दुनिया में जुर्म बढ़ता ही जा रही और लोग रिश्ते-नाते सब भूल रहे है। ऐसी ही एक और वारदात सामने आई है। जिसे जानकार आपकी रूह कांप जाएंगी।
जानिए क्या है मामला
बता दें कि रिश्तों से भरोसा उठाने वाली ये वारदात अमेरिका में हुई है। वहां पर एक माता और पिता ने जुर्म की सारी हदें पार कर दी। दरअसल, उन्होंने प्रेग्नेंट युवती रेबेका पार्क और उसके अजन्मे बच्चे की दर्दनाक हत्या कर दी। रेबेका की बायोलॉजिकल मां कॉर्टनी बार्थोलोम्यू और सौतेले पिता ब्रैडली बार्थोलोम्यू पर हत्या, प्रताड़ना, अवैध हिरासत और शव को ठिकाने लगाने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
दोनों ने मिलकर की हत्या
आरोप है कि माता-पिता दोनों ने मिलकर अपनी बेटी की हत्या की। बताया जा रहा है कि रेबेका पार्क नवंबर की शुरुआत में लापता हुई थी। वह प्रेग्नेंसी के लास्ट फेज़ में थी और कुछ ही दिनों में बच्चे को जन्म देने वाली थी। 3 नवंबर को वह आखिरी बार देखी गई, जब वह मिशिगन के बून इलाके में अपनी मां और सौतेले पिता के घर गई थी। अगले दिन, 4 नवंबर को उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इसके बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। 25 नवंबर को रेबेका के अवशेष मिशिगन झील के पास मैनिस्टी नेशनल फॉरेस्ट के जंगलों में मिले। जब उसका पोस्टमार्टम हुआ तो पता चला कि अब वो गर्भवती नहीं थी।
पेट काट कर निकाला बच्चा
इसके बाद पुलिस ने उसके माता-पिता को गिरफ्तार किया और पूछताछ के दौरान जो कुछ उन्होंने बताया पुलिस को भी सन्न कर दिया। बताया जा रहा है कि कॉर्टनी और ब्रैडली ने 38 सप्ताह की गर्भवती रेबेका को अपने घर बुलाया, फिर जबरन उसे दूसरी गाड़ी में बैठाकर जंगल ले गए। वहां उन्होंने उस पर चाकू से हमला किया और उसे जमीन पर लिटाकर उसके पेट से अजन्मे बच्चे को बाहर निकाल लिया और उसे मरने के लिए वहां छोड़ दिया।
बच्चे को कचरे के बैग में डालकर फेंका
आरोपी मां ने बताया कि ब्रैडली ने रेबेका के गले पर चाकू रखा हुआ था। उसके अनुसार, बाद में रेबेका के शव को ढलान से नीचे फेंककर पत्तों से ढक दिया गया, जबकि भ्रूण को एक कूलर और फिर कचरे के बैग में डालकर फेंक दिया गया। वहीं, जांच के दौरान चौंकाने वाले कुछ पहलू भी सामने आए हैं। जिनके अनुसार, रेबेका, उसकी मां कॉर्टनी और उसकी बहन, तीनों का कथित तौर पर एक ही व्यक्ति, रिचर्ड ली फालोर, से प्रेम संबंध था। कॉर्टनी ने यह भी दावा किया कि उसके पति ब्रैडली ही बच्चे का पिता था।