Edited By Anil Kapoor,Updated: 04 Jul, 2025 02:56 PM

Aligarh News: उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिले के थाना अकराबाद इलाके की नगर पंचायत पिलखना में एक बड़े हादसे ने सनसनी मचा दी। जहां समाजवादी पार्टी (सपा) समर्थक और पूर्व चेयरमैन मोहम्मद आरिफ पर कुछ बदमाशों ने गोली चला दी। हमलावर मौके से भाग गए। गोली लगने...
Aligarh News: उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिले के थाना अकराबाद इलाके की नगर पंचायत पिलखना में एक बड़े हादसे ने सनसनी मचा दी। जहां समाजवादी पार्टी (सपा) समर्थक और पूर्व चेयरमैन मोहम्मद आरिफ पर कुछ बदमाशों ने गोली चला दी। हमलावर मौके से भाग गए। गोली लगने से आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका इलाज जेएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की शाम मोहम्मद आरिफ अपने समर्थकों के साथ मोहल्ला डेरा में दावत खाने जा रहे थे। वहां पहले से कुछ हमलावर मौजूद थे। आरिफ और हमलावरों के बीच कहासुनी हुई। अचानक हमलावरों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कई गोलियां चलीं, जिसमें से 2 गोलियां मोहम्मद आरिफ को लगीं। हमलावर फौरन मौके से फरार हो गए।
घायल पूर्व चेयरमैन का इलाज
परिजन और स्थानीय लोगों ने घायल आरिफ को तुरंत जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि गोली कंधे और पेल्विक बोन के पास लगी है। हालांकि, उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है, लेकिन अभी निगरानी में रखा गया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही एसपी देहात अमृत जैन पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल से पूछताछ की और मामले की गहनता से जांच करने का भरोसा दिया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल्स (सीडीआर) भी खंगाली जा रही हैं ताकि हमलावरों का पता लगाया जा सके।
घटना के पीछे की वजह
पुलिस के अनुसार, इस वारदात के पीछे पुरानी रंजिश और सड़क निर्माण को लेकर विवाद हो सकता है। मामला स्थानीय जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में सख्त कार्रवाई कर रही है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।