अभिनेत्री के बेटे की हत्या: दोस्तों का कबूलनामा- हमने शराब पिलाई, ड्रग्स दे दी...फिर गड्ढे में धकेल दिया

Edited By Imran,Updated: 12 Dec, 2024 12:25 PM

actress s son murdered friends told how the murder was done

बेटे की हत्या होने से गुस्से में अभिनेत्री सपना सिंह ने बुधवार को बारादरी थाने पहुंच गई और पुलिस से मांग की कि आरोपी को मेरे हवाले कर दो। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें समझाकर थाने से वापस भेज दिया। फिलहाल हत्या के मामले में  बृहस्पतिवार को आरोपी दोनों...

बरेली: बेटे की हत्या होने से गुस्से में अभिनेत्री सपना सिंह ने बुधवार को बारादरी थाने पहुंच गई और पुलिस से मांग की कि आरोपी को मेरे हवाले कर दो। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें समझाकर थाने से वापस भेज दिया। फिलहाल हत्या के मामले में  बृहस्पतिवार को आरोपी दोनों आरोपी कोर्ट में पेश किए जाएंगे।

आपको बता दें कि बीते दिनों मुंबई में स्थापित अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे सागर गंगवार की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। सागर के दो दोस्तों अनुज व सनी पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। अनुज व सनी ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि वह साथ में नशा कर रहे थे।  उन्होंने सागर को ज्यादा मात्रा में ड्रग्स दे दी। शराब भी पिलाई। ओवरडोज और कॉकटेल से हालत बिगड़ी तो उनके हाथ-पांव फूल गए। सागर को अस्पताल ले जाने के बजाय दोनों उसे गड्ढे में धकेल दिया और अपने-अपने घर चले गए। वहीं नाबालिग सागर की मौत हो गई। बारादरी पुलिस इन आरोपियों को संबंधित स्थानों पर ले जाकर इस्तेमाल ड्रग्स व शराब के अवशेष जुटा रही है।
PunjabKesari
हेड कांस्टेबल का बेटा मुख्य आरोपी|
मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में यूपी के मुरादाबाद में तैनात हेड कांस्टेबल का बेटा अनुज हत्या का मुख्य आरोपी बनाया गया है। सनी को सह आरोपी के तौर पर रखा गया है। सनी के मामा की कार इस घटना में इस्तेमाल की गई थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। लिखापढ़ी व साक्ष्य संकलन का अंतिम दौर चल रहा है। बृहस्पतिवार को दोनों आरोपी कोर्ट भेजे जाएंगे।
PunjabKesari
नशे के ओवरदोज से मौत  
क्षेत्राधिकारी पुलिस (फरीदपुर) आशुतोष शिवम ने बताया, ‘‘पोस्टमार्टम से मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। हालांकि जहर या नशे की ओवरडोज से मौत के संकेत मिले हैं। आगे की जांच के लिए शव का विसरा सुरक्षित कर लिया गया है।'' भुता थाना के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया, ‘‘अनुज और सनी ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उन्होंने सागर के साथ मादक पदार्थ और शराब का सेवन किया था। ओवरडोज के कारण सागर बेहोश हो गया। घबराकर वे उसके शव को घसीटकर एक खेत में ले गए और उसे वहीं छोड़ दिया।'' 
PunjabKesari
अभिनेत्री 

सीसीटीवी फुटेज में मृतक को घसीटते दिखे दोस्त 
पुलिस के अनुसार, आठवीं कक्षा का छात्र सागर (14) अपने मामा ओम प्रकाश के साथ आनंद विहार कॉलोनी, बरेली में रहता था। रविवार सुबह उसका शव इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अदलखिया गांव के पास मिला। शुरुआत में इसे अज्ञात मामला मानकर पोस्टमार्टम कराया गया। हालांकि, बारादरी पुलिस ने सात दिसंबर को ओम प्रकाश द्वारा दर्ज गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर ली थी। शव की पहचान के बाद, घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में अनुज और सनी सागर को घसीटते हुए दिख रहे थे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!