Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 02 Jun, 2021 10:58 AM

उत्तर प्रदेश के गोंडा में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक घर में खाना बनाते समय गैंस सिलेंडर अचानक फट गया। हादसा इतना भयानक था कि दो घर जमींदोज हो गए। इस हादसे दोनों घरों के 15 लोग मलबे में दब गए, जिनमें से 8 की मौत हो गई...
गोंडाः उत्तर प्रदेश के गोंडा में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक घर में खाना बनाते समय गैंस सिलेंडर अचानक फट गया। हादसा इतना भयानक था कि दो घर जमींदोज हो गए। इस हादसे दोनों घरों के 15 लोग मलबे में दब गए, जिनमें से 8 की मौत हो गई।

बता दें कि 7 अन्य घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। जबकि मलबे में अभी भी एक बच्चे के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है। अब तक 2 महिला, 2 पुरुष और 4 बच्चों के शवों को निकाला गया है। जबकि 7 को अस्पतार भेजा गया है।

एसपी और उप जिलाधिकारी के निर्देशन में राहत एवं बचाव कार्य जारी है। फिलहाल विस्फोट के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है।