Shahjahanpur News: युवक को आधुनिक तरीके से डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ 4 लाख की ठगी करने वाले 7 अभियुक्त गिरफ्तार

Edited By Mamta Yadav,Updated: 02 Jul, 2025 09:53 PM

7 accused arrested for a youth of 1 crore 4 lakhs by digitally arresting

शाहजहांपुर के थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति को साइबर अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले आधुनिक साइबर ठगी के मामलों में शामिल 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने मामले की...

Shahjahanpur News, (नंदलाल): शाहजहांपुर के थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति को साइबर अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले आधुनिक साइबर ठगी के मामलों में शामिल 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने मामले की जानकारी दी।
PunjabKesari
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बुधवार को बताया थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के रहने वाले शरदचंद्र ने साइबर थाने पर 04 जून को एक साइबर ठगी का साइबर क्राइम थाने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा बी 318(4), 319(2), बी 204 ,66C,66D सूचना प्रोद्यौगिकी (संशोधन) अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था। ठगों ने खुद को सीबीआई, ईडी और न्यायालय के अधिकारी बताकर वीडियो कॉल के जरिए उन्हें डिजिटली गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन्हें धमकाकर जमानत और आरोपों से बरी करने के नाम पर 01 करोड़ चार लाख रूपये कई किस्तों में जमा कराए गए थे।
PunjabKesari
उन्होंने आधुनिक तरीके से की गई साइबर ठगी का खुलासा करते हुए बताया कि डिजिटल अरेस्ट टीम वीडियो कॉल पर नकली एजेंसी के अधिकारी बनकर लोगों को डराती थी। फिनटेक फ्रॉड टीम: ठगे गए पैसे को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर क्रिप्टो वॉलेट में बदल देती थी। इस गिरोह ने 40 से अधिक खातों में 09 लेयर में पैसे घुमाए और एक दिन में ही हैदराबाद के एक कॉर्पोरेट अकाउंट से करीब 03 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया।

द्विवेदी ने बताया कि पुलिस टीम ने 07 अभियुक्तों सचिन, अहरिवार, प्रशांत कटरा, गौतम सिंह संदीप पुंडीर, सैय्यद सैफ, आर्यन शर्मा और पवन यादव प्रदेश के कई जनपदों से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 09 मोबाइल फ़ोन, 07 एटीएम कार्ड, 01 पासबुक बरामद हुई है। सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!