रायबरेली को 6.76 करोड़ की सौगात, स्मृति ईरानी ने ब्लाक डीह में 101 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया

Edited By Mamta Yadav,Updated: 21 Nov, 2022 08:04 PM

6 76 crore gift to rae bareli smriti irani inaugurated  laid foundation

भारत सरकार की वस्त्र एवं महिला, बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने विकास खण्ड डीह के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। एस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने 6 करोड़ 76 लाभ 72 हजार 980 रूपये लागत की...

रायबरेली: भारत सरकार की वस्त्र एवं महिला, बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने विकास खण्ड डीह के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। एस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने 6 करोड़ 76 लाभ 72 हजार 980 रूपये लागत की 101 परियोजनाओं में से 36 का लोकार्पण व 65 का शिलान्यास बटन दबाकर किया।
PunjabKesari
केन्द्रीय मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार गरीबों की हितेषी है जो सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास मूलमंत्र को लेकर सभी के सुख समृद्धि विकास के साथ ही देश व प्रदेश का चौमुखी विकास की ओर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सलोन विधायक आशोक कुमार व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विवेक विक्रम सिंह द्वारा सड़कों का चौड़ीकरण, डीह विद्युत केन्द्र की क्षमता बढ़ाने एवं पुल निर्माण आदि कार्यो की मांग करने पर उन्होंने जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को मांग पत्र देकर नियमानुसार कार्यों को पूर्ण करने के लिए कहा। इससे पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरण के साथ ही मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को आवास प्रमाण पत्र का वितरण किया।
PunjabKesari
ईरानी ने कायाकल्प योजना में प्रदेश में प्रथम स्थान पाने वाली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डीह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया। इसी बीच उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बनाए गए बांस के डलवों को भी खरीदा। उन्होंने अन्य स्टालों का भी अवलोकन किया। इस मौके पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूजा मिश्रा एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
PunjabKesari
ईरानी ने सलोन में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन
स्मृति जुबिन ईरानी ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलोन में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इसी दौरान केन्द्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत क्षय रोगियों का अंगीकरण कर पोषण आहार किट का वितरण किया। केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने रक्तदान शिविर में प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन एवं कृषि विदेश तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह को पहले रक्तदाता के रूप में रक्तदान करने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा रक्तदान करने वाले अन्य लोगों को भी प्रमाण पत्र वितरण किया।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!