Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 Apr, 2025 08:48 AM

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां शहर के नवाबाद थाना क्षेत्र में मारपीट की 2 घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें सार्वजनिक स्थान पर हिंसा होती हुई...
Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां शहर के नवाबाद थाना क्षेत्र में मारपीट की 2 घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें सार्वजनिक स्थान पर हिंसा होती हुई दिखाई दे रही है।
झांसी की सड़कें बनी अखाड़ा!
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पहली घटना शिवाजीनगर क्षेत्र की है, जहां रात के समय गली में करीब 8-10 लोग एकत्रित होकर एक युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं। इस वीडियो में कुछ महिलाएं भी दिखाई दे रही हैं, जो अपने पुरुष साथियों के साथ मिलकर युवक को बेल्ट और लात-घूंसों से पीटती नजर आ रही हैं। मारपीट के बाद सभी लोग मौके से फरार हो जाते हैं।
बेल्टों से पीटा, घूंसे बरसे...थप्पड़ों की गूंज
बताया जा रहा है कि दूसरी घटना एक बस स्टैंड के पास की है, जहां 2 युवक एक व्यक्ति को पीटते हुए और सड़क पर पटकते दिख रहे हैं। इस दौरान मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मी हस्तक्षेप करते हैं और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश करते हैं।
जानिए क्या कहना है पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, स्नेहा तिवारी का?
वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, स्नेहा तिवारी ने बताया कि एक वीडियो नवाबाद थाना अंतर्गत विश्वविद्यालय चौकी क्षेत्र का है। जांच में पता चला है कि दोनों पक्ष शादी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डांस करने वाले समूह से संबंधित हैं। किसी आपसी विवाद के चलते यह झगड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है और वायरल वीडियो की सत्यता, समय और शामिल लोगों की पहचान करने का प्रयास जारी है। इस मामले ने झांसी में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं और पुलिस इस पर गंभीरता से कार्रवाई करने में जुटी है।