Edited By Anil Kapoor,Updated: 20 Mar, 2025 10:41 AM

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक सड़क हादसे के बाद लोगों ने मानवता को शर्मसार कर दिया। हादसा एक्सप्रेस-वे पर हुआ, जब एक यात्री बस टैंकर से टकरा गई। इस टक्कर में टैंकर का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें भरा रिफाइंड तेल...
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक सड़क हादसे के बाद लोगों ने मानवता को शर्मसार कर दिया। हादसा एक्सप्रेस-वे पर हुआ, जब एक यात्री बस टैंकर से टकरा गई। इस टक्कर में टैंकर का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें भरा रिफाइंड तेल सड़क पर फैलने लगा। लेकिन घटना में घायलों की मदद करने के बजाय, लोग रिफाइंड तेल इकट्ठा करने में लगे रहे।
आगरा एक्सप्रेसवे पर बस और टैंकर की टक्कर, सड़क पर फैला रिफाइंड तेल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना फतेहाबाद थाना क्षेत्र की है, जहां एक यात्री बस टैंकर से पीछे से टकरा गई थी। हादसे में बस में सवार 12 लोग घायल हो गए। बस का आगे का हिस्सा और टैंकर का पीछे का हिस्सा बुरी तरह से टूट गया। टैंकर में लीक होने के कारण रिफाइंड तेल सड़क पर फैलने लगा, और इसे देखकर आसपास के लोग बर्तन लेकर दौड़ पड़े। कुछ लोग तो 50-50 लीटर के ड्रम भी लेकर आ गए और रिफाइंड तेल भरने लगे। हैरानी की बात यह थी कि इसमें बच्चे भी शामिल थे।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
बताया जा रहा है कि इस दौरान कई लोग रिफाइंड तेल भरने का वीडियो भी बनाने लगे, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह दृश्य देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता था कि लोगों की प्राथमिकता घायलों की मदद करने के बजाय रिफाइंड तेल को भरने पर थी।
घटना की जांच की जा रही और दोषियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल पर जमा भीड़ को तितर-बितर किया और घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस ने सभी घायलों और अन्य सवारियों को दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य स्थान पर भेज दिया। इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज की गई है, लेकिन शिकायत में केवल एक्सीडेंट का जिक्र किया गया है, रिफाइंड तेल भरने की घटना का उल्लेख नहीं किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कैमरे के सामने आकर इस पर बयान देने से इनकार कर दिया। एसीपी फतेहाबाद ने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।