Lok Sabha Elections 2024: अर्थी बाबा का नामांकन पत्र रद्द, जंतर-मंतर पर करेंगे विरोध प्रदर्शन.... चुनाव के लिए श्मशान घाट में बनाया था ऑफिस

Edited By Anil Kapoor,Updated: 17 May, 2024 10:43 AM

arthi baba s nomination papers canceled will protest at jantar mantar

Lok Sabha Elections 2024: अर्थी पर बैठकर कलक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल करने गए गोरखपुर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा का पर्चा रद्द कर दिया गया है। 'अर्थी बाबा' के नाम से मशहूर यादव ने कहा कि वह निर्वाचन आयोग के खिलाफ...

Lok Sabha Elections 2024: अर्थी पर बैठकर कलक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल करने गए गोरखपुर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा का पर्चा रद्द कर दिया गया है। 'अर्थी बाबा' के नाम से मशहूर यादव ने कहा कि वह निर्वाचन आयोग के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर अर्थी पर बैठकर प्रदर्शन करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णा करुणेश की निगरानी में हुई जांच के दौरान यादव सहित 19 नामांकन पत्र विभिन्न खामियों के चलते रद्द कर दिए गए। इस बारे में यादव ने कहा कि उन्हें अभी तक नामांकन रद्द होने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है, मगर बुधवार शाम कुछ मीडिया कर्मियों ने उन्हें इसकी जानकारी दी थी।

जंतर-मंतर पर अर्थी पर बैठकर करेंगे प्रदर्शन: अर्थी बाबा
मिली जानकारी के मुताबिक, अर्थी बाबा ने गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि 14 मई को नामांकन दाखिल करते समय मैंने वहां मौजूद अधिकारियों से नियमों के बारे में पूछा और उन्होंने कहा कि सभी कॉलम ठीक से भर जाने चाहिए। मैंने उनके निर्देशों का पालन किया, फिर भी मेरा नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया। उन्होंने मांग की कि नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाना चाहिए क्योंकि वर्तमान प्रक्रिया बहुत कठिन है। अर्थी बाबा ने अपना पर्चा रद्द किये जाने के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर अर्थी पर बैठकर प्रदर्शन करने की घोषणा की।

गोरखपुर की हाई-प्रोफाइल लोकसभा सीट पर 1 जून को होगा मतदान
बताया जा रहा है कि उन्होंने यह भी कहा कि 2014 में जब उन्होंने लखनऊ में राजनाथ सिंह के खिलाफ नामांकन पत्र दाखिल किया था तब भी उसे रद्द कर दिया गया था। यादव ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने की अपनी योजना की भी घोषणा की। यादव का कहना है कि उन्होंने एमबीए किया है लेकिन अब वह बौद्ध भिक्षु हैं और भिक्षा पर गुजारा कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ मानी जाने वाली गोरखपुर की हाई-प्रोफाइल लोकसभा सीट पर आखिरी चरण में आगामी एक जून को मतदान होगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!