15 दिन पहले सजी थी सेज… अब उठी अर्थी! खजुहा मोड़ पर मौत बनकर टकराईं 2 बाइकें, दूल्हे की मौके पर मौत—शव से लिपटकर बेहोश हुई नई-नवेली दुल्हन

Edited By Anil Kapoor,Updated: 17 Dec, 2025 02:29 PM

tragic road accident in fatehpur young man dies 15 days after marriage

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जहां मंगलवार की शाम एक भीषण सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में मातम......

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जहां मंगलवार की शाम एक भीषण सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में मातम छा गया है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सबसे दर्दनाक बात यह है कि मृतक की शादी महज 15 दिन पहले ही हुई थी। घर में जहां अभी शादी की खुशियां थीं, वहीं अब मातम पसरा हुआ है।

घर लौटते वक्त हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, जाफरगंज थाना क्षेत्र के भवराजपुर गांव निवासी चंद्रभान के 25 वर्षीय बेटे राकेश की शादी 30 नवंबर को बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के डींघ गांव की रहने वाली लक्ष्मी देवी से हुई थी। मंगलवार को राकेश दोपहर में बाइक से किसी जरूरी काम से बिंदकी तहसील गया था। शाम करीब 6:30 बजे जब वह वापस घर लौट रहा था, तभी खजुहा-मुगल मार्ग पर खजुहा मोड़ के पास राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के सामने सामने से आ रही तेज रफ्तार दूसरी बाइक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल
इस टक्कर में राकेश के अलावा दूसरी बाइक पर सवार खागा कोतवाली क्षेत्र के सोहन (ईंटगांव) कस्बे के रहने वाले वीरेंद्र सिंह (35) और मोहन (35) भी बुरी तरह घायल हो गए। तीनों सड़क पर गिरकर खून से लथपथ हो गए। हादसा देखकर आसपास मौजूद ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी बिंदकी पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद राकेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि वीरेंद्र और मोहन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बीज लेकर लौट रहे थे घायल युवक
बताया जा रहा है कि वीरेंद्र और मोहन बिंदकी थाना क्षेत्र के सेलावन गांव से खरबूजे का बीज खरीदकर लौट रहे थे। रास्ते में वे बावनी इमली शहीद स्मारक घूमने जाने वाले थे, लेकिन इसी दौरान यह हादसा हो गया।

शव देख पत्नी हुई बेहोश
जैसे ही हादसे की सूचना मिली, राकेश के परिजन अस्पताल पहुंचे। शव देखते ही घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं, पत्नी लक्ष्मी देवी अपने पति का शव देखकर बेहोश हो गईं। शादी के महज 15 दिन बाद सुहाग उजड़ने से पूरे गांव में शोक का माहौल है।

पुलिस कर रही जांच
थाना प्रभारी निरीक्षक एचके मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!