Edited By Anil Kapoor,Updated: 10 Jul, 2025 07:33 AM

Baghpat News: उत्तर प्रदेश में बागपत के छपरौली कस्बे में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर में दरवाजा खोलते ही सामने फन फैलाए बैठा मिला एक खतरनाक किंग कोबरा। यह घटना धीधान पट्टी मोहल्ले की है। घर के लोगों ने जैसे ही दरवाजा खोला, सामने करीब...
Baghpat News: उत्तर प्रदेश में बागपत के छपरौली कस्बे में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर में दरवाजा खोलते ही सामने फन फैलाए बैठा मिला एक खतरनाक किंग कोबरा। यह घटना धीधान पट्टी मोहल्ले की है। घर के लोगों ने जैसे ही दरवाजा खोला, सामने करीब 6 फीट लंबा जहरीला सांप देखकर उनके होश उड़ गए।
सांप था बेहद खतरनाक, लेकिन परिवार ने दिखाई सूझबूझ
परिवार के किसी सदस्य ने जैसे ही दरवाजा खोला, उन्होंने देखा कि सांप दरवाजे के ठीक पीछे फन फैलाकर बैठा था। गनीमत रही कि कोई सीधे अंदर नहीं गया, वरना यह हादसा जानलेवा हो सकता था। हालांकि डर के बावजूद परिवार ने घबराने के बजाय समझदारी दिखाई। उन्होंने तुरंत पड़ोसियों को बुलाया और सबने मिलकर सांप को बोरे में डालकर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
घटना का वीडियो वायरल
पूरी घटना मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में किंग कोबरा की फुंकार और फन देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस परिवार की सूझबूझ की तारीफ कर रहे हैं।
वन विभाग ने दी चेतावनी
जानकारों के मुताबिक, किंग कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक होता है। इसके डसने पर कुछ ही मिनटों में इंसान की मौत हो सकती है। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और बताया है कि बारिश के मौसम में सांप अक्सर घरों में घुस जाते हैं। लोगों से कहा गया है कि वो घरों के आसपास साफ-सफाई रखें और किसी भी संदिग्ध हलचल पर तुरंत सूचना दें।
इलाके में दहशत, लेकिन राहत भी
इस घटना के बाद से धीधान पट्टी मोहल्ले में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग वन विभाग से इलाके में सघन निगरानी और जंगलों की सफाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि, लोगों को इस बात की राहत भी है कि परिवार के किसी सदस्य को कोई नुकसान नहीं हुआ।