नोएडा में महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत, ससुराल पक्ष पर लगा हत्या का आरोप

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 02 Sep, 2020 01:18 PM

woman dies in suspicious condition in noida

उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना ईकोटेक -3 क्षेत्र के हल्द्वानी गांव में ब्याही एक महिला की मंगलवार देर रात को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उसके परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन...

नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना ईकोटेक -3 क्षेत्र के हल्द्वानी गांव में ब्याही एक महिला की मंगलवार देर रात को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उसके परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि नितिन शर्मा ने थाना ईकोटेक -3 में आज सुबह को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी बहन पूजा उर्फ नंदिनी की शादी सचिन उर्फ मोनू के साथ वर्ष 2014 में हुई थी।

उन्होंने बताया कि शादी के समय से ही उनकी बहन के ससुराल वाले दहेज के लिए उसका उत्पीड़न कर रहे थे। अपर उपायुक्त ने बताया कि आरोप है कि दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने पूजा को फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका के पति सचिन, ससुर भृगुदत्त, सास सुधा, ननद पूजा, नंदोई राजीव के खिलाफ थाना ईकोटेक- 3 में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!