Edited By Pooja Gill,Updated: 16 Dec, 2025 01:05 PM

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में विधवा महिला की हत्या कर शव को नहर के किनारे फेंक दिया। जानकारी पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया...
हमीरपुर: उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में विधवा महिला की हत्या कर शव को नहर के किनारे फेंक दिया। जानकारी पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया। इसके बाद जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक, क्षेत्र के बरदहा गांव निवासी 35 वर्षीय महिला पति की मौत के बाद मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करती थी।
अर्धनग्न अवस्था में खेत में पड़ा मिला शव
मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह उसकी बेटी का शव संजय कुमार के खेत में पड़ा मिलने की उसे सूचना मिली। उसके नाती ने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम तीन लोग घर आए थे और उसकी मां को अपने साथ ले गए थे। रात भर मां के घर न आने पर सुबह खोजबीन की गई तो उसका शव खेत में अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला।
दरिंदों ने कैसे किया मर्डर?
मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि घर से अपने साथ ले जाने वाले बबलू निषाद सोनू श्रीवास व एक अन्य व्यक्ति के द्वारा उसकी बेटी की गला कसकर हत्या की गई है। मृतका के शरीर में चोट के भी निशान है। वहीं महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में मिलने पर दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है।
लाश के पास बरमाद हुई ये चीजें
घटना की जानकारी मिलने पर फील्ड यूनिट की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की। जहां पर शराब की बोतल, डिस्पोजल समेत अन्य चीजें बरामद हुई हैं। वहीं महिला को करीब सौ मीटर तक घसीटनें के भी निशान पुलिस को मिले हैं। पुलिस ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर बबलू निषाद सोनू श्रीवास व एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी बबलू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, महिला के शव का पोस्टमाटर्म कराया जा रहा है।