'फर्स्ट फैमिली ने हर चीज से Hema Malini को अलग कर दिया....', Dharmendra की मौत के बाद Shobhaa De का बड़ा दावा! देओल परिवार पर लगाए ये आरोप

Edited By Purnima Singh,Updated: 19 Dec, 2025 08:00 PM

hema malini was sidelined by the deol family

बॉलीवुड के ही-मैन और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया था। उनके निधन के बाद देओल परिवार और हेमा मालिनी ने उनके लिए अलग-अलग प्रेयर मीट रखी थीं। जिसके चलते दोनों परिवारों के बीच मतभेद खुलकर लोगों के सामने आ गए थे। वहीं, अब राइटर...

UP Desk : बॉलीवुड के ही-मैन और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया था। उनके निधन के बाद देओल परिवार और हेमा मालिनी ने उनके लिए अलग-अलग प्रेयर मीट रखी थीं। जिसके चलते दोनों परिवारों के बीच मतभेद खुलकर लोगों के सामने आ गए थे। वहीं, अब राइटर शोभा डे ने देओल फैमिली पर बड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया है कि धर्मेंद्र के निधन के बाद उन्होंने हेमा मालिनी को पूरी तरह से अकेला छोड़ दिया है।

'फर्स्ट फैमिली ने हर चीज से उन्हें पूरी तरह अलग....'
हाल ही में बरखा दत्त को दिए एक इंटरव्यू में शोभा डे ने कहा, 'ये एक बेहद जटिल और मुश्किल फैसला रहा होगा। उनकी फर्स्ट फैमिली ने हर चीज से उन्हें पूरी तरह अलग कर दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के 45 साल बिताए थे, जिसे संजोकर रखा था, प्यार दिया था, जिसने उनके जिंदगी को समृद्ध बनाया था।'

यह भी पढ़ें : Winter Vacations 2025: कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें! DM ने किया छुट्टियों का आदेश, अब इतने दिन बाद खुलेंगे स्कूल, टाइमिंग भी हुई चेंज 

'ये बहुत दर्दनाक रहा होगा....' 
शोभा ने आगे कहा, 'इस शादी से उनकी दो बेटियां थीं। ये बहुत दर्दनाक रहा होगा, लेकिन उन्होंने इसे अपने पर्सनल लाइफ तक ही सीमित रखा। उन्होंने इसे जिस तरह से भी संभाला और जब भी उन्होंने कोई पब्लिक इवेंट किया, मुझे लगता है कि उन्होंने उसे पूरी गरिमा के साथ निभाया, न सिर्फ अपने लिए बल्कि उस व्यक्ति के लिए भी जिसे उन्होंने खो दिया था। हेमा जी खुद एक प्रभावशाली पर्सनैलिटी हैं, ऐसे में उनका पब्लिक डिस्पले से अपनी श्रेष्ठता दिखाने के बजाय गरिमा को चुनना, उनके कैरेक्टर के बारे में बहुत कुछ कहता है।'

आखिर में शोभा डे ने कहा, 'धरम जी के निधन के बाद के उन इमोशनल मूमेंट्स को वो आसानी से अपने कब्जे में ले सकती थीं। मीडिया उनके हर आंसू और हर सिसकी को कवर करना चाहता, उनकी निजता में दखल देना चाहता और उनकी गरिमा को पूरी तरह से छीन लेना चाहता है, जो जाहिर तौर पर उनके लिए बहुत मायने रखती हैं।'

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!