Edited By Imran,Updated: 08 Apr, 2025 04:27 PM

सरकार के द्वारा महिलाओं को भयमुक्त माहौल देने का दावा किया जा रहा है। जहां सरकारी दावा है कि हालात पहले के मुकाबले मौजूदा समय में पूरी तरह बदल चुके हैं और अब महिलाओं के साथ आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले भी अंजाम के बारे में सोच कर सिहर उठते...
मेरठ ( आदिल रहमान ): सरकार के द्वारा महिलाओं को भयमुक्त माहौल देने का दावा किया जा रहा है। जहां सरकारी दावा है कि हालात पहले के मुकाबले मौजूदा समय में पूरी तरह बदल चुके हैं और अब महिलाओं के साथ आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले भी अंजाम के बारे में सोच कर सिहर उठते हैं। लेकिन सरकार के इन दावों से उलट तस्वीर देखने को मिली है।
मेरठ में जहां बाजार में खरीदारी कर रही महिला को चोरी के आरोप में लोगों ने दबोचा लिया और महिला के साथ अभद्रता की। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक ने महिला के सीने पर हाथ मारा और गाली देते हुए महिला को अपने साथ लेकर चलने लगा। महिला ने विरोध किया तो युवक महिला से मारपीट करने पर उतारू हो गए। जबरन महिला का सामान चेक किया गया। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें महिला के साथ अभद्रता की वारदात देखी जा सकती है।
जानिए पूरा मामला?
आपको बता दें कि मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के पैंठ बाजार में ज़ारा कलेक्शन नाम से कपड़ों की दुकान हैं। जहां बिलाल नाम का युवक काम करता है। बताया जा रहा है कि एक महिला खरीदारी करने बाजार पहुंची और महिला अपने लिए कपड़े देख रही थी। तभी बिलाल को शक हुआ कि महिला ने अपने थैले में उसकी दुकान के कपड़े डाल लिए जिसको लेकर दुकानदार और महिला में बहस होने लगी। तभी शोर सुनकर आसपास के दुकानदार भी मौके पर आ गए और दुकानदार ने महिला को दबोच लिया। इसी बीच दुकानदार और वहां मौजूद लोगों ने आरोपी महिला के साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी। इस दौरान महिला सुरक्षा व सम्मान के सरकारी दावो की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।
शक के आधार पर महिला से मारपीट व अभद्रता
इस दौरान गुस्साए दुकानदार और वहां काम करने वाले लड़कों ने महिला से मारपीट करने की कोशिश की, युवक ने तो महिला के सीने पर हाथ मारा और जबरन उसे घसीटते हुए अपनी दुकान पर ले गया । जिसके बाद महिला का जबरन थैला चेक किया गया । हालांकि महिला के थैले में से कुछ नहीं निकला, इस वजह से महिला से बदतमीजी करने वाले दुकानदार बैक फुट पर आ गए और महिला को जाने दिया । लेकिन महिला के साथ अभद्रता की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।