काम करने का बेहद अनूठा अंदाज...कौन है IPS प्रभाकर चौधरी, 13 साल की नौकरी में 31 बार ट्रांसफर

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 31 Jul, 2023 11:56 AM

who is ips prabhakar chowdhary transferred 31 times in 13 years

IPS Prabhakar Chowdhary, उत्तर प्रदेश शासन ने रविवार रात पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। रविवार देर शाम एक आदेश जारी हुआ, जिसमें 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादला व नियुक्तियां की गई हैं। इसमें तबादले की लिस्ट में एक नाम खासा

लखनऊ,  IPS Prabhakar Chowdhary: उत्तर प्रदेश शासन ने रविवार रात पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। रविवार देर शाम एक आदेश जारी हुआ, जिसमें 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादला व नियुक्तियां की गई हैं। इसमें तबादले की लिस्ट में एक नाम खासा चर्चा रहा, वो है बरेली के एसएसपी प्रभाकर चौधरी का। एसएसपी प्रभाकर चौधरी जितना अपना कामों को लेकर जनता के बीच लोकप्रिय हैं, उतना ही अपने ट्रांसफर को लेकर भी हैं। प्रभाकर चौधरी का ये 31वां ट्रांसफर है। अब उन्हें 32 वाहिनी पीएसी लखनऊ भेजा गया है। बता दें कि प्रभाकर चौधरी अभी तक सिर्फ मेरठ में ही अपना एक साल का कार्यकाल पूरा कर पाए हैं, नहीं तो वह 6 से 7 महीने तक ही एक जिले में तैनात रह पाते हैं।
PunjabKesari
एक ही बार में सिविल सर्विसेज की परीक्षा की पास
यूपी के अंबेडकरनगर के रहने वाले प्रभाकर चौधरी 2010 बैच के आईपीएस अफसर हैं। उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीएससी करने के बाद एलएलबी की पढ़ाई की। प्रभाकर चौधरी को बचपन से की पढ़ने में रुचि थी। वह रोज पांच से छह घंटे पढ़ा करते थे। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 76 प्रतिशत अंक ही प्राप्त किए तो इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी 61 प्रतिशत अंकों से क्लीयर की। एक ही बार में सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास कर आईपीएस बन गए। संयोग से इन्हें अपना होम कैडर उत्तर प्रदेश भी मिल गया। प्रभाकर चौधरी देवरिया, बिजनौर, बलिया, बुलंदशहर और कानपुर देहात में बतौर एसपी तैनात रह चुके हैं। वहीं वाराणसी, मुरादाबाद, मेरठ और आगरा में बतौर एसएसपी भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। 
PunjabKesari

ईमानदारी छवि के लिए जाने जाते हैं प्रभाकर चौधरी
दरअसल, प्रभाकर चौधरी के काम करने का अंदाज बेहद अनूठा है। वह अपनी ईमानदारी छवि, काम करने के तरीके और मातहतों के बीच अपनी लोकप्रियता को लेकर जाने जाते हैं। प्रभाकर चौधरी को जब 15 जून 2021 को मेरठ का एसएसपी बनाया गया था, तब जॉइनिंग से पहले वह 15 से 17 जून तक छुट्टी पर रहे। इस दौरान उन्होंने सिंघम स्टाइल में गुपचुप तरीके से पूरा मेरठ शहर घूमा और स्थिति का जायजा लिया।

PunjabKesari

टेंपो पकड़कर पहुंच गए बंगले पर, नहीं पहचान पाया गार्ड
प्रभाकर चौधरी के अंदाज कितना सादा है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि जब इनको देवरिया के एसपी पद से हटाकर कानपुर देहात का एसपी बनाया गया था तो यह सरकारी गाड़ी न लेकर देवरिया से बस पकड़ कर कानपुर देहात पहुंचे थे। बस स्टैंड पर उतरने के बाद एक टेंपो पकड़ी और एसपी बंगले पहुंच गए। बंगले पर तैनात गार्ड ने जब इनसे पूछा किससे मिलना है तो इन्होंने बताया कि मैं यहां का नया एसपी हूं। इस पर गार्ड की हैरान रह गया, क्योंकि एसपी साहब पीठ पर बैग लादे, बिना गाड़ी और सिक्योरिटी के ही बंगले पर दस्तक दे दिए थे।

PunjabKesari
‘मैं प्रभाकर चौधरी जिले का नया SP'

हालांकि, जब इन्होंने अपनी कार्ड दिखाया तो गार्ड ने आनन-फानन में गेट खोला। जब तक बंगले पर तैनात लोग कुछ समझ पाते प्रभाकर चौधरी बंगले के अंदर ऑफिस में पहुंच गए। वह चुपचाप स्टेनो के पास पहुंचे और अपना सीयूजी सिम मांगा। स्टेनो ने पूछा कि, ‘आप कौन हैं, जो सिम मांग रहे हैं।’ इस पर उन्होंने जवाब दिया कि, ‘मैं प्रभाकर चौधरी जिले का नया एसपी।’ यह नाम सुनते ही ऑफिस में मौजूद पुलिसवालों में हड़कंप मच गया। सभी पुलिसकर्मियों ने एसपी साहब को सलामी ठोंकी।

तेज तर्रार और दबंग ऑफिसर के रूप में भी पहचान
मेरठ में तैनाती के दौरान तेज तर्रार और दबंग ऑफिसर के रूप में पहचाने जाने वाले मेरठ एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने ऐसा कदम उठाया था, जिससे अपराधियों खासकर सोतीगंज के वाहन चोरों और करोड़पति कबाड़ियों में खलबची मच गई थी। प्रदेश के जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखकर भी उनको कई बार तत्काल हेलीकॉप्टर से चार्ज लेने के लिए भेजा गया है। इन जिलों में सोनभद्र और बुलंदशहर का नाम है। बरेली से तबादले के बाद ट्विटर पर 1 घंटे प्रभाकर चौधरी ट्रेंडिंग में रहे हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!