'तूफान और हम जब भी आते हैं...फाड़ के जाते है', अतीक अहमद के बेटे का वीडियो वायरल, बन रहा था रंगदार; दर्ज हो गई FIR

Edited By Pooja Gill,Updated: 28 Nov, 2025 10:41 AM

whenever we and the storm arrive  video of atiq ahmed s s

प्रयागराजः यूपी के प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के दो साल बाद अब अतीक के छोटे बेटे अबान अहमद का नया वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है...

प्रयागराजः यूपी के प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के दो साल बाद अब अतीक के छोटे बेटे अबान अहमद का नया वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। वीडियो में अबान दबंगई दिखाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और धूमनगंज थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

इन धाराओं में हुआ केस दर्ज 
बता दें कि इस भड़काऊ रील के वायरल होते ही धूमनगंज थाने में दारोगा आदित्य सिंह की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 352 और 353(2) के तहत अबान अहमद, उसके साथी मोहम्मद हमजा और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि यह वीडियो बनाकर वो समाज में डर और नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि अबान बिना सुरक्षा के कैसे काफिले के साथ घूम रहा था।

शादी समारोह में बनाया गया वीडियो
दो दिन पहले अबान करेली स्थित एचएस गार्डन में एक शादी में गया था। समारोह के बाद मोहम्मद हमजा की इंस्टाग्राम आईडी हमजा युवा नेता 8205 से एक रील डाली गई, जिसमें धमकी भरा डायलॉग चल रहा था। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई। इस 30 सेकंड के वायरल वीडियो में अबान अपने साथ मौजूद लोगों के साथ दिख रहा है। बैकग्राउंड में ऐसा डायलॉग चल रहा है, “हम दिल भी रखते हैं और असलहा भी… हम सामने से दहाड़ते हैं… तूफान और हम जब भी आते हैं, मां कसम फाड़ के जाते हैं, फाड़ के जाते है।” वीडियो में अबान गाड़ियों के काफिले के साथ चलता दिख रहा है।


 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!