Edited By Imran,Updated: 16 May, 2022 05:15 PM

जिले के उझानी क्षेत्र में सोमवार को ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार सोमवार दोपहर को बदायूं की कोतवाली बिसौली क्षेत्र के मोहल्ला बुध बाजार के निवासी विवेक मौर्य (17) तथा...
बदायूं: जिले के उझानी क्षेत्र में सोमवार को ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार सोमवार दोपहर को बदायूं की कोतवाली बिसौली क्षेत्र के मोहल्ला बुध बाजार के निवासी विवेक मौर्य (17) तथा आकाश (19) बाइक से गंगा स्नान करने जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि कोतवाली उझानी क्षेत्र के अल्लीपुर की मढैया गांव के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर लिया है जबकि चालक मौके से फरार है।