एक दिन, 49 शिकार! बिजनौर के नजीबाबाद में पागल कुत्ते का कहर—महिलाएं और बच्चे भी चपेट में, 6 की हालत गंभीर

Edited By Anil Kapoor,Updated: 14 Dec, 2025 08:01 AM

stray dogs wreak havoc in bijnor s najibabad injuring 49 people in a single day

Bijnor News: उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के नजीबाबाद इलाके में आवारा कुत्तों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को एक पागल कुत्ते ने नजीबाबाद के अलग-अलग इलाकों में एक ही दिन में 49 लोगों पर हमला कर उन्हें काटकर घायल कर दिया। इनमें से 6 लोगों...

Bijnor News: उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के नजीबाबाद इलाके में आवारा कुत्तों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को एक पागल कुत्ते ने नजीबाबाद के अलग-अलग इलाकों में एक ही दिन में 49 लोगों पर हमला कर उन्हें काटकर घायल कर दिया। इनमें से 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बिजनौर के हायर सेंटर रेफर किया गया है।

गलियों और सड़कों पर अचानक किया हमला
बताया जा रहा है कि नजीबाबाद शहर की गलियों और सड़कों पर आवारा कुत्तों का लंबे समय से आतंक बना हुआ है। इससे पहले भी कई लोग इनके हमले में घायल हो चुके हैं। शुक्रवार को एक पागल कुत्ता अचानक राह चलते लोगों, दुकानों पर सामान खरीदने आए ग्राहकों और बच्चों पर टूट पड़ा। इस हमले में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी घायल हुए हैं। लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही कुत्ता एक के बाद एक लोगों को काटता चला गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

6 लोगों की हालत गंभीर, 43 का इलाज PHC पर
कुत्ते के हमले में घायल 49 लोगों में से 6 लोगों के हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर बिजनौर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बाकी 43 घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही एंटी-रेबीज के टीके लगाए गए और उनके जख्मों पर पट्टियां की गईं।

अस्पताल में लगी भीड़, डॉक्टरों ने की पुष्टि
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ. अंकित कुमार ने बताया कि सुबह से दोपहर तक करीब 49 लोग कुत्ते के काटने के बाद इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे। सभी घायलों को एक ही कुत्ते ने काटा था। उन्होंने बताया कि 6 मरीजों को गंभीर हालत में बिजनौर रेफर किया गया है।

लोगों में दहशत, कार्रवाई की मांग
एक साथ इतने लोगों पर कुत्ते के हमले के बाद नजीबाबाद के लोगों में भारी दहशत है। स्थानीय लोग आवारा कुत्तों को पकड़ने और इलाके में सुरक्षा के ठोस इंतजाम करने की मांग कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!