UP में अजब फिर गजब नज़ारा: मेरठ में बीच सड़क पर बैठा ट्रैफिक सिपाही, 30 मिनट तक चलता रहा ड्रामा; मौके पर लगा जाम

Edited By Mamta Yadav,Updated: 31 Oct, 2024 01:02 AM

traffic policeman sitting in the middle of the road in meerut

उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार शाम एक अजब गजब नजारा देखने को मिला। जहां एक चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस का सिपाही बीच सड़क पर बैठ गया, जिसकी वजह से सड़क पर जाम लग गया। इस दौरान सड़क पर काफी देर तक ये फिल्मी ड्रामा चलता रहा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई तो...

Meerut News, (आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार शाम एक अजब गजब नजारा देखने को मिला। जहां एक चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस का सिपाही बीच सड़क पर बैठ गया, जिसकी वजह से सड़क पर जाम लग गया। इस दौरान सड़क पर काफी देर तक ये फिल्मी ड्रामा चलता रहा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। ये पूरी घटना सड़क से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर ली और अब सड़क पर बैठे ट्रैफिक पुलिस के सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
PunjabKesari
दरअसल, बुधवार शाम थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के मेघदूत चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस का सिपाही दीपक कुमार एकाएक सड़क के बीच में बैठ गया। सिपाही के सड़क पर बैठने की वजह से अचानक जाम लग गया। लोगों ने ट्रैफिक पुलिस के सिपाही को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन ट्रैफिक पुलिस का सिपाही सड़क पर बैठा रहा। 30 मिनट तक ये फिल्मी ड्रामा चलता रहा जिसके बाद किसी तरह ट्रैफिक पुलिस के सिपाही को सड़क के किनारे किया गया। बताया जा रहा है कि घटना की सूचना लोगों के द्वारा थाना पुलिस को दी गई जिसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन थाना पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही ट्रैफिक पुलिस का सिपाही अचानक नौ 2 ग्यारह हो गया।

बताया जा रहा है कि सिपाही अपने होश में नहीं था जिसके चलते वो सड़क पर बैठ गया। वहीं सड़क से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और अब सड़क पर बैठे ट्रैफिक पुलिस के सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं इस वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह ट्रैफिक पुलिस का सिपाही बीच सड़क पर बैठा हुआ है और उसके आसपास ट्रैफिक उससे बचकर निकल रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!