Edited By Mamta Yadav,Updated: 14 Jul, 2025 01:41 AM

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां रविवार को तेज बारिश का कहर जानलेवा साबित हुआ है। जलालाबाद इलाके में एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर भरभराकर गिर गया। लेंटर के नीचे दबने से दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई।
Kannauj News, (नित्या मिश्रा): उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां रविवार को तेज बारिश का कहर जानलेवा साबित हुआ है। जलालाबाद इलाके में एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर भरभराकर गिर गया। लेंटर के नीचे दबने से दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई।

घटना कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के जलालाबाद उद्दीमा पट्टी गांव की है। जहां दो दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते निर्माणाधीन मकान का लेंटर अचानक गिर गया। हादसे के वक्त करीब 15 मजदूर लेंटर के नीचे काम कर रहे थे। लेंटर गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कई मजदूर मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। अब तक दो मजदूरों के शव मलबे से निकाले जा चुके हैं। बाकी मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है। मृतकों की पहचान श्यामजीत (28) और ज्ञानेंद्र दोहरे (32) के रूप में हुई है।
वहीं मौके पर प्रशासन और पुलिस के आलाधिकारी मौजूद हैं। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। फिलहाल हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, और प्राथमिकता मलबे में दबे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने की है।