शौहर बार-बार कर रहा था उसकी डिमांड, बेगम ने नहीं पूरी की ख्वाहिश, कर डाला ऐसा कांड ; जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Edited By Purnima Singh,Updated: 05 Apr, 2025 12:47 PM

the husband made repeated demands but the wife did not agree

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के  किठौर थाना क्षेत्र के गांव ईसापुर के रहने वाले कनीज हादी उर्फ बुशरा का निकाह दो साल पहले लोहियानगर के निवासी अमन जैदी के साथ हुआ था। शादी के कुछ समय बाद से ही पति और ससुरालिजन उसे दहेज...

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के  किठौर थाना क्षेत्र के गांव ईसापुर के रहने वाले कनीज हादी उर्फ बुशरा का निकाह दो साल पहले लोहियानगर के निवासी अमन जैदी के साथ हुआ था। शादी के कुछ समय बाद से ही पति और ससुरालिजन उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे। इतना ही नहीं एक बार तो आरोपी शौहर ने सारी हदें पार कर डाली थीं। उसने परिवार के साथ मिलकर कनीज पर चाकू से हमला कर दिया था। हालांकि मामला थाने पहुंचने पर उन्होंने मांफी मांगकर केस को रफा दफा कर दिया था। 

फिर कर दिया कांड
अब एक बार फिर दहेज की मांग पूरी न होने पर कनीज के पति और ससुरालवालों ने उसे जहर पिला दिया। जब उसकी हातल बिगड़ी तो आरोपी उसे एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों द्वारा उसकी हालत गंभीर बताए जाने पर आरोपी उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए। 

पुलिस मामला दर्ज करने में कर रही टाल-मटोल 
वहीं पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस को मामले की सूचना दी जा चुकी है, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। परिजन अब उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे। पीड़ित महिला  अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। 
 

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!