Edited By Purnima Singh,Updated: 04 May, 2025 03:58 PM

उत्तर प्रदेश के कानपुर से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बड़ी बहन ने प्रेमी के साथ रंगरलियां मनाने में बाधा बन रहीं दो छोटी बहनों के साथ रेप जैसा जघन्य अपराध करवा उनकी जिंदगी खराब कर दी......
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बड़ी बहन ने प्रेमी के साथ रंगरलियां मनाने में बाधा बन रहीं दो छोटी बहनों के साथ रेप जैसा जघन्य अपराध करवा उनकी जिंदगी खराब कर दी। प्रेमी के चोरी छिपे घर आने की बात बहनें किसी से न कह दें, इसके लिए बड़ी बहने ने प्रेमी और उसके दोस्त को घर बुलाकर दोनों किशोरियों को डरा धमका कर उनके साथ दुष्कर्म करवाया। साथ ही इसके बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
परिजनों की गैर मौजूदगी में मनाते थे रंगरलियां
पूरा मामला कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र का है। यहां दस दिन पहले एक युवती ने आत्महत्या कर ली थी। अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। फजलगंज थानाक्षेत्र में रहने वाली वृद्धा का लोडर चालक बेटा अक्सर बीमार रहता है। बहू की टीबी के चलते कुछ साल पहले मौत हो गई थी। दंपत्ति के तीन बेटियां थीं। बड़ी बेटी का क्षेत्र के ही एक युवक कृष्णा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह परिजनों की गैर मौजूदगी में उससे मिलने घर आता था। फिर दोनों साथ में रंगरलियां मनाते थे।
प्रेमी का विरोध करने पर करवाया रेप
मिली जानकारी के मुताबिक, फरवरी में इन लड़कियों की दादी खाटू श्याम दर्शन करने गईं थीं। बेटा लोडर लेकर बाहर गया था। कृष्णा बड़ी बेटी से मिलने आया तो दोनों छोटी बहनों ने देख लिया और इसका विरोध किया। इस पर बड़ी बहन ने दोनों बहनों को डराया कि अगर किसी को इसके बारे में बताया तो वह फंदा लगाकरजान दे देगी और उन दोनों को फंसा देगी। बड़ी बहन की इस धमकी से दोनों डर गई और किसी से कुछ नहीं बताया। थोड़ी देर बाद कृष्णा अपने दोस्त को लेकर घर आया और दोनों ने मिलकर किशोरियों से रेप किया।
दादी की डांट पर बड़ी पौत्री ने लगाई फांसी
बड़ी बहन ने दोनों किशोरियों को धमकाया कि किसी को कुछ मत बताना। हालांकि, कुछ महीने बाद दोनों किशोरियों ने हिम्मत जुटा कर बहन, उसके प्रेमी और दोस्त की कारस्तानी दादी को बता दी। दादी ने जब बड़ी पौत्री को डांट लगाई तो उसने फंदा लगाकर जान दे दी।
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी
दादी की शिकायत पर फजलगंज पुलिस ने प्रेमी और उसके दोस्त के खिलाफ शनिवार को दुष्कर्म के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। फजलगंज इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं दोस्त को हिरासत में ले लिया गया है।
दीदी कहती थी चुपचाप इनकी बात मान लो वरना...
कक्षा सात में पढ़ने वाली 13 साल की पीड़िता ने रोते हुए अपनी आपबीती बताई कि पापा और दादी के घर पर न होने पर हम बड़ी दीदी के भरोसे रहते थे। एक दिन जब घर पर हम तीनों ही थे तो बड़ी दीदी से मिलने कृष्णा आया। उन्होंने मुझे और मझली दीदी को धमकी देकर चुप करा दिया। थोड़ी देर बाद कृष्णा अपने दोस्त के साथ आ गया। दीदी ने हम दोनों बहनों को धमका कर कहा कि ये जो कह रहे हैं चुपचाप इनकी बात मान लो, हम अभी अपनी जान दे देंगे। डरकर हमने उनकी बात मान ली और उन्होंने अपनी मनमानी की।